Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Video : बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने अर्शी खान के लिए गाया गाना, ‘हॉट हॉट कितनी है अर्शी बेगम …’

Bigg Boss 11 Video : बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा ने अर्शी खान के लिए गाया गाना, ‘हॉट हॉट कितनी है अर्शी बेगम …’

सलमान खान के होस्ट वाला कलर्स टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस का सीजन 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में जब से ढिंचैक पूजा ने कदम रखा है तब से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं. बिग बॉस 11 के आज दिखाए जाने वाले एपिसोड में ढिंचैक पूजा बिग बॉस का लग्जरी टास्क छोड़कर खुल जा सिम-सिम दरवाजे के घर के अंदर प्रवेश कर जाएंगी.

Bigg Boss 11, Dhinchak Pooja, Arshi Khan, Bigg Boss 11 October 25 update, Bigg Boss 11 preview, Salman Khan, Salman Khan Bigg Boss,  Sapna Choudhary, Benafsha Soonawalla
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 11:45:42 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला कलर्स टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस का सीजन 11 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. बिग बॉस के घर में जब से ढिंचैक पूजा ने कदम रखा है तब से वो सुर्खियों में छाई हुई हैं. बिग बॉस 11 के आज दिखाए जाने वाले एपिसोड में ढिंचैक पूजा बिग बॉस का लग्जरी टास्क छोड़कर खुल जा सिम-सिम दरवाजे के घर के अंदर प्रवेश कर जाएंगी. घर के अंदर पहले से ही शिल्पा शिंदे, आकाश डडलानी और अर्शी खान मौजूद हैं. घर के अंदर जाने के बाद ढिंचैक पूजा ने आर्शी खान और आकाश डडलानी के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान ढिंचैक पूजा ने अर्शी खान के लिए एक गाना भी गाया.
 
दरअसल, बिग बॉस 11 का आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ढिंचैक पूजा, आकाश और अर्शी खान के साथ खूब मस्ती करती हुई दिख रही हैं. ढिंचैक पूजा अर्शी के लिए एक गाना भी गा रही हैं. ढिंचैक पूजा गाना गाती हुई नजर आ रही हैं कि हॉट हॉट कितनी है अर्शी बेगम. कौन है कौन है अर्शी बेगम…. इस दौरान आकाश भी उनके साथ मौजूद हैं. 
 
बता दें कि इससे पहले ढिंचैक पूजा बिग बॉस का लग्जरी टास्क को छोड़कर खुल घर के अंदर प्रवेश कर चुकी हैं. दरअसल, बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक लग्जरी टास्क दिया था. बिग बॉस के इस लग्जरी टास्क का नाम है खुल जा सिम सिम. इस टास्क के दौरान बिग बॉस के घर में मौजूद गार्डन एरिया को को एक जंगलनुमा माहौल में बदल दिया गया और घर के सदस्यों से कहा गया कि जब तक वे घर के गार्डन एरिया में बने रहेंगे तब तक वह सेफ रहेंगे.
 
वहीं दूसरी ओर लग्जरी टास्क के दौरान सपना चौधरी और बेनफाश शोनवाल्ला आपस में लड़ती हुई भी दिखीं. टास्क के दौरान गार्डन एरिया में सपना चौधरी और बेनफाश शोनवाल्ला के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई. यह सब बिग बॉस 11 के 25 अक्टूबर में आप देख सकेंगे.
 
 

Tags