Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, एपिसोड़ 19 Video: ढिंचैक पूजा को घरवालों ने भेजा काल-कोठरी, हितेन तेजवानी बोले- ढिंचैक पूजा की वजह से ही हारे

Bigg Boss 11, एपिसोड़ 19 Video: ढिंचैक पूजा को घरवालों ने भेजा काल-कोठरी, हितेन तेजवानी बोले- ढिंचैक पूजा की वजह से ही हारे

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में हर रोज नया विवाद खड़ा हो जाता है. बिग बॉस के घर में अब ढिंचैक पूजा को सदस्यों ने कालकोठरी में जाने के लिए चुन लिया है, जिसे लेकर वो बेहद नाराज हैं.

Bigg Boss 11, Bigg Boss 11 October 26 preview, Bigg Boss 11 preview, Salman Khan, Salman Khan bigg boss, Hiten Tejwani, Dhinchak Pooja, Sapna Chaudhary, Hina Khan, Bigg Boss 11 Update, Shilpa Shinde, Akash Dadlani, Bigg Boss 11 news, Bigg Boss 11 latest news, Bigg Boss 11 27 October episode, entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 07:15:13 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में हर रोज नया विवाद खड़ा हो जाता है. बिग बॉस के घर में अब ढिंचैक पूजा को सदस्यों ने कालकोठरी में जाने के लिए चुन लिया है, जिसे लेकर वो बेहद नाराज हैं. दरअसल बिग बॉस 11 के आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड 19 में ढिंचैक पूजा को सभी घरवाले आपसी सहमति से पूरे टास्क के दौरान निराशाजनक रहने के तौर पर चुना है. जिसके बाद ढिंचैक पूजा को कालकोठरी में जाना पड़ सकता है.
 
बिग बॉस 11 का 26 अक्टूबर को दिखाया जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ढिंचैक पूजा को सभी घरवालों का वार झेलना पड़ रहा है. दरअसल वीडियो में सभी सदस्य एकसाथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. तभी बिग बॉस कहते हैं कि आप सभी घरवालों को आपसी सहमति से रेड टीम के एक ऐसे सदस्य को चुनना होगा जिसका प्रफॉर्मेंस पूरे टास्क के दौरान बेहद निराशाजनक रहा है. इसके बाद सबसे पहले हितेन तेजवानी यह कहते हुए नजर आते हैं कि मुझे लगता है कि हम लोग हारे हैं तो सिर्फ पूजा की वजह से इसके बाद सपना चौधरी भी कहती हैं कि पूजा छोड़कर चली गई जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.
 
इसके बाद हिना खान एक-एक करके सबसे पूछती हैं और कई सदस्य ढिंचैक पूजा का ही नाम लेते हैं और पूजा का नाम कालकोठरी के लिए चुन लिया जाता है. इसके बाद बेनफाश हिना खान से कहती हैं कि वो पूजा रो रही है तो इस पर हिना कहती हैं कि तो रोने दो आपने टास्क नहीं किया है, आपने कुछ नहीं किया है. इसके बाद हितेन तेजवानी और बेनफाश ढिंचैक पूजा को मनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो उनसे बात करने के लिए साफ मना कर देती हैं. 
 
बता दें कि ढिंचैक पूजा बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस का लग्जरी टास्क छोड़कर खुल जा सिम-सिम दरवाजे से घर के अंदर चली गई थीं, जिसके बाद रेड टीम टास्क में हार गई थी.
 
 
 

Tags