Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विनोद दुआ के बाद अब मल्लिका ने तोड़ी चुप्पी, अक्षय की बेटी को लेकर कही ये बात

विनोद दुआ के बाद अब मल्लिका ने तोड़ी चुप्पी, अक्षय की बेटी को लेकर कही ये बात

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की बेटी और मशहूर कॉमेडियन मल्लिका दुआ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक कॉमेडी शो के दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मल्लिका के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो पिता विनोद दुआ को बेहद नागवार गुजरा. विनोद दुआ ने फेसबुक पर अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए उनके सेंस ऑफ ह्यूमर पर सवाल खड़े किए और कहा कि वो इसके लिए अक्षय की अक्ल ठिकाने लगा देंगे.

comedian mallika dua, journalist vinod dua, akshay kumar, the great indian laughter challenge show, comedy show, akshay kumar comment, social media
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 17:57:55 IST
नई दिल्लीः वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ की बेटी और मशहूर कॉमेडियन मल्लिका दुआ इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक कॉमेडी शो के दौरान बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मल्लिका के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जो पिता विनोद दुआ को बेहद नागवार गुजरा. विनोद दुआ ने फेसबुक पर अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए उनके सेंस ऑफ ह्यूमर पर सवाल खड़े किए और कहा कि वो इसके लिए अक्षय की अक्ल ठिकाने लगा देंगे. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद विनोद दुआ ने अपना वह पोस्ट डिलीट कर दिया. पिता के कमेंट के बाद अब मल्लिका ने इस बारे में अक्षय पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कोई अक्षय की बेटी नितारा पर ऐसा कमेंट करेगा तो उन्हें भी बुरा लगेगा.
 
मल्लिका ने ब्लॉग में लिखा कि ‘अक्षय कुमार के कमेंट को लोग सिर्फ अक्षय तक ही सीमित करके देख रहे हैं, जबकि ये हाल बहुत से मर्दों का है. मल्लिका ने लिखा कि मर्द कुछ भी बोल देते हैं और सोचते हैं कि ऐसे मजाक तो चलते हैं. अक्षय के कमेंट पर मल्लिका ने लिखा, जब अक्षय ने मुझे ये शब्द बोला तो मैंने सोचा कि तभी जवाब दूं लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि मैं शांत हो गई.’ इससे पहले मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन ‘MeToo’ को आगे बढ़ाते हुए अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में लिखा था. जिसके बाद अचानक से मल्लिका सुर्खियों में आ गईं थीं.
 
क्या है मामला
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और कॉमेडियन मल्लिका दुआ स्टार प्लस के शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ को साथ में जज कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट को चुनने पर घंटी बजाई जाती है. शो के दौरान जब मल्लिका घंटी बजाने पहुंची तो अक्षय ने मल्लिका को पकड़कर खींचते हुए कहा कि आप घंटी बजाओ, मैं आपको बजाता हूं. मल्लिका को अक्षय का इस तरह के शब्द इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगा. मल्लिका ने शो की क्लिपिंग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों से पूछा कि क्या आप लोगों को ये मजेदार लगा? मल्लिका की इस पोस्ट को उनके पापा विनोद दुआ ने शेयर करते हुए बेटी के साथ ऐसा बर्ताव करने के लिए अक्षय की अक्ल ठिकाने लगाने की बात कही. हालांकि विनोद दुआ ने अब वह पोस्ट डिलीट कर दी है.
 

Tags