Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी नागिन ‘मौनी रॉय’

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी नागिन ‘मौनी रॉय’

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. जी हां दोनों अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर औऱ आलिया भट्ट तीनों एक साथ अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम करते दिखेंगे.

Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Mouni Roy, Brahmastra, Amitabh Bachchan, Ranbir Kapoor and Alia Bhatt, Ranbir-Alia Brahmastra, Bollywood News in Hindi, Bollywood News
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 12:19:01 IST
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द एकसाथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. जी हां दोनों अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर औऱ आलिया भट्ट तीनों एक साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम करते दिखेंगे. हाल में बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने फिल्म के नाम ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर अपने ट्विटर पेज पर आधिकारिक घोषणी की थी. इस बीच फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. दरअसल खबर है कि अमिताभ-रणवीर-आलिया की इस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की लागत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है. 
 
करण जौहर की यह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 15 अगस्त 2019 को फिल्म रिलीज होगी. इस बात की जानकारी भी खुद करण जौहर ने दी है. इस फिल्म में रणवीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन भी एक अहम किरदार के रोल में नजर आएंगे. खबर यह भी है कि फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के अलावा टीवी की नागिन मौनी रॉय भी नजर आ सकती हैं. रणवीर कपूर स्टारर धर्मा प्रोडक्शन की यह सुपरनेचुरल फिल्म अभी तक के सबसे महंगे बजट की फिल्मों में से एक है, जिसका बजट 150 करोड़ रुपए तक का बताया जा रहा है.
 
खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. खास बात यह है कि इस 15 अगस्त 2019 को अक्षय कुमार भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक बड़ी फिल्म रिलीज कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकती हैं.
 
वहीं रणवीर कपूर की बात करें तो हाल ही में रणवीर कपूर की फिल्म जग्गा जासूस रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणवीर कपूर कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थें. हालांकि रणवीर कपूर की यह फिल्म जग्गा जासूस अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो पाई थीं और बॉक्स ऑफिस पर उलटे मुंह गिरी थी.
 
 
 
 

Tags