Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • BIGG BOSS 11: अर्शी खान का पुणे-गोवा सेक्स स्कैंडल, प्रियांक शर्मा ने सपना चौधरी के सामने खोले सारे राज

BIGG BOSS 11: अर्शी खान का पुणे-गोवा सेक्स स्कैंडल, प्रियांक शर्मा ने सपना चौधरी के सामने खोले सारे राज

सलमान खान के होस्ट वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 के घर में कंटेंस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े खत्म होने का नाम नहीं से रहे हैं. बिग बॉस के घर में अब सपना चौधरी और अर्शी खान आपस में भिड़ गईं. इतना ही नहीं बिग बास के घर में फिर से एंट्री करने वाले प्रियांक शर्मा ने सपना चौधरी को अर्शी खान के सारे राज बता दिए हैं

Bigg boss 11, Arshi Khan, Arshi Khan sex scandal, Priyank Sharma, Bigg Boss, Bigg Boss Season 11, Dhinchak Pooja, Hina Khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 08:52:58 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला सबसे विवादित शो बिग बॉस 11 के घर में कंटेंस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े खत्म होने का नाम नहीं से रहे हैं. बिग बॉस के घर में अब सपना चौधरी और अर्शी खान आपस में भिड़ गईं. इतना ही नहीं बिग बास के घर में फिर से एंट्री करने वाले प्रियांक शर्मा ने सपना चौधरी को अर्शी खान के सारे राज बता दिए हैं, जिसे सपना ने लड़ाई के दौरान ऑनकैमरा बोलकर अर्शी का मजाक बनाया और अर्शी के ये राज सबके सामने लाने की धमकी भी दी. 
 
दरअसल, ढिंचैक पूजा को बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट के ऊपर एक गाना बनाने के लिए कहा था. जब ढिंचैक पूजा लॉबी में सभी को अपना गाना सुना रही थीं, तो सपना चौधरी को अपने ऊपर लिखे गए लिरिक्स पसंद नहीं आए और इन्हें सुनकर वो अर्शी खान पर भड़क गईं. सपना ने कहा कि कोई उनकी बीमारी का मजाक बनाएगा तो वो उन्हें नहीं छोड़ेंगी. उन्होंने अर्शी खान को कहा कि उसने ही ढिंचैक पूजा को उनके बारे में ऐसे लिरिक्स लिखवाए हैं. इसके बाद सपना चौधरी का पारा बहुत बढ़ जाती हैं.
 
सपना चौधरी अर्शी खान से लड़ते हुए कहती हैं कि वो उनसे न भिड़े. अगर अर्शी उनसे पंगे लेगी तो वो उसके सारे राज खोल देगी. इस बीच प्रियांक शर्मा दोनों की लड़ाई में कूद पड़ते हैं और वो सपना चौधरी को कहते हैं कि वो किसके मुंह लग रही है प्रियांक सपना को अर्शी के सामने सिर्फ ‘पुणे और गोवा’ का नाम लेने का कहते हैं. 
 
इतना सुनकर अर्शी खान सहम जाती है. बता दें कि अर्शी खान बिग बॉस में आने से पहले एकबार बड़े सेक्स स्कैंडल में फंस चुकी हैं, खबर यह भी है कि उनके घरवाले ये बात नहीं जानते. इसके बाद अर्शी प्रियांक पर भड़क जाती हैं और प्रियांक से पूछती हैं कि क्या उन्होंने बिग बॉस के घर के बाहर जाकर ये सारी जानकारी जुटाई है और सपना को उनके बारे में भी उन्होंने ही बताया है. इस पर प्रियांक कह देते हैं कि उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया.
 
इसके अलावा अर्शी खान सपना चौधरी की बातें सुनकर हैरान हो जाती हैं और कहती हैं कि सपना उनके बारे में इतने गंदे कमेंट कैसे कर सकती हैं. बता दें कि अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर के अनुसार अर्शी खान को पुणे सिटी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा अर्शी खान को गोवा पुलिस ने भी एक पांच सितारा होटल से सेक्स रैकेट मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन अर्शी ने पुलिस को इस बारे में काफी समझाया कि वो इसमें इनवोल्व नहीं हैं और बाद में अर्शी खान मुंबई आ गईं. 
 
 
 
 

Tags