Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट पर बनाया नया गाना, घरवालों ने की जमकर मस्ती

Bigg Boss 11: ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट पर बनाया नया गाना, घरवालों ने की जमकर मस्ती

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस आएदिन दर्शकों के लिए कुछ नया तड़का लेकर आ रहा है. बिग बॉस के घर में जब से ढिंचैक पूजा की एंट्री हुई है तब से बिग बॉस के घरवालों को मस्ती करने का और भी मौका मिल जा रहा है.

Bigg Boss 11, Bigg Boss Season 11, Dhinchak Pooja, Hina Khan, Dhinchak Pooja New Song, Youtube Star, Bigg Boss 11 Update, Hina Khan, Sapna Choudhary, Arshi Khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2017 07:07:36 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस आएदिन दर्शकों के लिए कुछ नया तड़का लेकर आ रहा है. बिग बॉस के घर में जब से ढिंचैक पूजा की एंट्री हुई है तब से बिग बॉस के घरवालों को मस्ती करने का और भी मौका मिल जा रहा है. अब ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में एक नया गाना बना ड़ाला है. जी हां ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट के ऊपर एक गाना बनाया है, जिसे उन्होंने घर में गाकर भी सुनाया. ढिंचैक पूजा के इस गाने पर सभी घरवाले जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. लेकिन ढिंचैक जब गाना बना रही थी उस वक्त सपना चौधरी और हिना खान उन पर गुस्सा होती नजर आईं.
 
दरअसल ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घर में अपनी मर्जी से यह गाना नहीं बनाया है, बल्कि बिग बॉस ने ढिचैंक पूजा को सभी घरवालों पर एक गाना तैयार करने का टास्क दिया था, पूजा को इस गाने का फायदा लग्जरी बजट टास्त में मिलेगा. ढिंचैक पूजा ने सभी कंटेस्टेंट तैयाऱ किए गए इस गाने के लिरिक्स आकाश डडलानी के साथ मिलकर तैयाऱ किए हैं. जबकि विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने गाने का वीडियो तैयार करने में उनकी मदद की है. 
 
ढिंचैक पूजा के इस गाने का टाइटल है ‘यह है बिग बॉस’…. इस गानों में उन्होंने सभी घऱवालों के बारे में और उनकी आदतों के बारे में बताया है. बता दें कि जब ढिंचैक पूजा यह गाना बना रही थीं तब उन्हें अपने ऊपर लिखे गए लिरिक्स पसंद नहीं आए थे. इस बात पर वो आकाश डडलानी और अर्शी खान से भिड़ जाती हैं. सपना कहती हैं कि अगर मेरी बीमारी का मजाक बनाया तो मैं छोडूंगी नहीं. इसके बाद में हिना खान के कहने पर ढिंचैक पूजा सपना चौधरी पर लिखे गए लिरिक्स बदल देती हैं और ‘यह है बिग बॉस’ का गाना पूरा होता है. 
 
 
 

Tags