Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, 27th October 2017, written update: बिग बॉस के घर में प्रियांक शर्मा की एंट्री, प्रियांक के बाद गले लगकर फूट-फूटकर रोईं बेनफाश

Bigg Boss 11, 27th October 2017, written update: बिग बॉस के घर में प्रियांक शर्मा की एंट्री, प्रियांक के बाद गले लगकर फूट-फूटकर रोईं बेनफाश

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 दर्शकों के लिए आएदिन और भी मजेदार होता जा रहा है. दरअसल अब घर के पुराने साथी प्रियांक शर्मा की फिर से बिग बॉस के घर में वापसी हो गई है.

Salman Khan, Priyank Sharma, Bigg Boss House, Akash Dadlani, Sapna Chaudhary, Priyank Sharma, Hina Khan, dhinchak pooja, bigg boss 11, bigg boss, Bigg Boss 11, Bigg Boss 11 update
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 09:37:45 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 दर्शकों के लिए आएदिन और भी मजेदार होता जा रहा है. दरअसल अब घर के पुराने साथी प्रियांक शर्मा की फिर से बिग बॉस के घर में वापसी हो गई है. प्रियांक शर्मा के बिग बॉस के घर में वापसी के बाद सभी घरवाले काफी खुश नजर आए. वहीं दूसरी प्रियांक शर्मा को फिर से बिग बॉस के घर में दोबारा देखकर बेनफाश शोनवाल्ला उन्हें गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगीं. इस दौरान प्रियांक शर्मा और बेनफाश के बीच एक अजीब सी कामिस्ट्री देखने को मिली.
 
जी हां बिग बॉस के सीजन 11 के 27 अक्टूबर के एपिसोड में यानि आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड में बिग बॉस के घर में प्रियांक शर्मा ने फिर से एंट्री कर ली है. इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. बिग बॉस के इस वीडियो में प्रियांक शर्मा बिग बॉस 11 के घर में फिर से एंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रियांक शर्मा के घर में फिर से लौटने पर सभी घरवाले बेहद खुश हैं. 
 
प्रियांक शर्मा को घर के अंदर देखकर हिना खान खुशी के मारे चिल्लाती हुई उनके पास आई और फिऱ एक-एक करके प्रियांक को सभी ने गले लगा लिया, लेकिन जैसे ही बेनफाश ने प्रियांक शर्मा को घर के अंदर फिर से देखा तो अपने आप को रोक नहीं पाईं और बेनफाश प्रियांक शर्मा के जोर से गले लगकर खूब रोने लगीं. इस दौरान सभी घरवाले उनको काफी देर तक देखते रहे. दोनों के बीच इस दौरान बिग बॉस के घर में लव कैमिस्ट्री की झलक दिखी.
 
बता दें कि प्रियांक शर्मा की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए फिर से एंट्री हुई है. प्रियांक को सलमान खान ने बिग बॉस 11 के घर से पहले ही हफ्ते नियम तोड़ने के आरोप में बाहर कर दिया था. प्रियांक के ऊपर आकाश के साथ लड़ाई के दौरान फिजिकल फोर्स यानि हाथ उठाने का आरोप था. प्रियांक के घर से बाहर जाने के बाद उनके फैन्स काफी दुखी हुए थे. प्रियांक शर्मा के फैन्स ने उन्हें बिग बॉस के घर में वापस बुलाने के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहीम सी छेड़ दी थी. जिसके बाद  अब प्रियांक शर्मा की फिर से शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई गई है. 
 
 
 
 

Tags