रिपब्लिक डे 2018 के मौके पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की दो फिल्में- पैडमैन और रोबोट 2.0, कौन सी होगी हिट?
रिपब्लिक डे 2018 के मौके पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की दो फिल्में- पैडमैन और रोबोट 2.0, कौन सी होगी हिट?
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की अगली फिल्म पैडमैन की अगली फिल्म पैडमैन का पोस्टर रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पेज पर पैडमैन के पोस्टर को शेयर भी किया है.
मुंबई: बॉलीवुड खिलाड़ी की आगामी फिल्म पैडमैन का पोस्टर हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसी के साथ पहले पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर 13 अप्रैल 2018 की बजाय अब 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. बॉलीवुड फिल्म पैडमैन में एक्टर अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आएंगे. इंस्टाग्राम के अलावा अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पेज पर पैडमैन के पोस्टर को शेयर भी किया है. खास बात यह है कि पोस्टर रिलीज के साथ अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट भी बदल दी गई है. अब अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर यानि 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी.
अक्षर कुमार की फिल्म पैडमैन के इस पोस्टर में अक्षय कुमार बनारस के विश्वनाथ मंदिर के पास ही साइकल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साईकिल पर एक लंच बॉक्स का डिब्बा भी टंगा हुआ है और अक्षय दोनों हाथ छोड़कर मस्ती में साईकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन में सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
वहीं पोस्टर की बात करें तो पोस्टर के ऊपर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज डेट को भी रिवील किया गया है. पैडमैन अब 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होने जा रही है, जबकि पहले अक्षय कुमार की यह फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.
खास बात तो यह है कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की रिलीज से ठीक एक दिन पहले उन्ही की फिल्म 2.0 भी रिलीज होने वाली है. जी हां शंकर निर्देशित अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी 2018 रखी गई है. अगर ऐसा होता है तो अक्षय कुमार की दोनों ही फिल्में आपस में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करती दिखेंगी.
Not all superheroes come with capes! Bringing you the true story of a real superhero, #Padman this Republic Day – 26th January, 2018! pic.twitter.com/hcEcJPO6Up
बता दें कि अक्षय कुमार की यह फिल्म पैडमैन सोशल एक्टिविस्ट अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने महिलाओं के लिए कम कीमत वाले सेनेटरी पैड्स बनाने वाली मशीन तैयार की थी. खबर यह भी है कि सैनिटरी नैपकिन पर फिल्म बनाने की सोच की शुरुआत ट्विंकल की ही थी.