Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 Weekend Ka Vaar : सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर पहुंचे लोपामुद्रा और मनु पंजाबी, सभी घरवालों से की मुलाकात

Bigg Boss 11 Weekend Ka Vaar : सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर पहुंचे लोपामुद्रा और मनु पंजाबी, सभी घरवालों से की मुलाकात

सलमान खान का होस्ट वाला मशहूर विवादित शो बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार पर बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंटो से मुलाकात करने आ रहे हैं दो नए मेहमान. ये मेहमान और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रह चुके लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी हैं.

Bigg boss 11, Salman Khan, Lopamudra Raut, Manu Punjabi, Salman Khan Bigg Boss 11, Salman Khan in Weekend Ka Vaar, Weekend Ka Vaar, Bigg Boss Weekend Ka Vaa
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 09:37:54 IST
मुंबई: सलमान खान का होस्ट वाला मशहूर विवादित शो बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार पर बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंटो से मुलाकात करने आ रहे हैं दो नए मेहमान. ये मेहमान और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रह चुके लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी हैं. जी हां वीकेंड का वार पर लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर नजर आएंगे. इस दौरान लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद सभी कंटेस्टेंट से मुलाकात भी की. वहीं लोपामुद्रा और मनु पंजाबी को बिग बॉस के स्टेज पर देखकर सभी घरवाले काफी खुश हो गए हैं.
 
दरअसल, बिग बॉस 11 वीकेंड का वार 29 अक्टूबर को दिखाए जाने एपिसोड का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बॉस 11 के स्टेज पर सलमान खान बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रह चुके लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. लोपामुद्रा और मनु पंजाबी बिग बॉस के सभी घरवालों से बिग स्क्रीन के जरिए मुलाकात भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान खान दोनों को इंट्रड्यूश कराते हुए कहते हैं कि आप लोगों से मिलने आए हैं लोपामुद्रा राउत और मनु पंजाबी. सलमान खान घरवालों से कहते हैं अभी आपकी बातें चल रही थी और ये दोनों आप लोगों की तारीफ के पूल बांध रहे थे.
 
इसके बाद लोपामुद्रा सभी घरवालों से बात करते हुए कहती हैं कि उन्हें ऐसा लगता है कि आप लोग सभी बहुत ही इस जर्नी में मिन हो रहे हो और अपने आप के लिए खेल रहे हो. इसके बाद मनु पंजाबी विकास गुप्ता की तारीफ करते हुए कहते हैं कि विकास आप एकदम सही जा रहे हो अच्छा खेल रहे हो. मजा आ रहे है जोरदार देखकर.
 
इसके बाद लोपामुद्रा शिल्पा शिंदे से कहती हैं कि शिल्पा आपको अंदाजा भी नहीं है कि आप इतनी एंटरटेनिंग हैं और मुझे बहुत अच्छा लगता है आपको देखना. इसके बाद मनु पंजाबी हिना खान की तारीफ करते हुए कहते हैं कि हिना सीरियसली आप बहुत अच्छा खेल रही हो और सारे डिशीजन सोच समझकर लेती हो. इसके बाद मनु पंजाबी आकाश को राय देते हुए कहते हैं कि कॉन्फिडेंस और ऑवर कॉन्फिडेंस में बहुत फर्क होता है मेरे भाई. इस पर आकाश तुरंत कहते हैं कि मैं चैंपियन हूं बचपन से. इस पर सलमान खान तुंरत आकाश डडलानी को जवाब देते हुए कहते हैं कि इतने अच्छे होते न बेटा तो यहां पर बिग बॉस के घर में नहीं बैठे होते. इसके बाद मनु आकाश से कहते हैं कि आप बिग बॉस 11 में 12 बजाने के लिए आए थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि आप घड़ी का हिस्सा ही नहीं हो.
 
 

Tags