Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11, एपिसोड 21 Video: आकाश डडलानी का नया रैप, ‘गंद न मचाओ राजा’

Bigg Boss 11, एपिसोड 21 Video: आकाश डडलानी का नया रैप, ‘गंद न मचाओ राजा’

वीकेंड के वार पर सलमान खान के द्वारा प्रियांक शर्मा के डांटने के बाद सोमवार को बिग बॉस हाऊस में जमकर हंगामा होने वाला है. आकाश डडलानी ने प्रियांक शर्मा को खूब लताड़ा. दरअसल रविवार को सलमान खान ने प्रियांक शर्मा व सपना चौधरी को को खूब डांटा था.

Bigg Boss 11, Bigg Boss 11 October 26 preview, Bigg Boss 11 preview, Salman Khan, Salman Khan bigg boss, Hiten Tejwani, Dhinchak Pooja, Sapna Chaudhary, Hina Khan, Bigg Boss 11 Update, Akash Dadalni new rap, new rap of Akash Dadalni, akash dadlani rapper, Shilpa Shinde, Akash Dadlani, Bigg Boss 11 news, Bigg Boss 11 latest news, Bigg Boss 11, 30 October episode, entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 08:20:49 IST
मुंबई. वीकेंड के वार पर सलमान खान के द्वारा प्रियांक शर्मा के डांटने के बाद सोमवार को बिग बॉस हाऊस में जमकर हंगामा होने वाला है. आकाश डडलानी ने प्रियांक शर्मा को खूब लताड़ा. दरअसल रविवार को सलमान खान ने प्रियांक शर्मा व सपना चौधरी को को खूब डांटा था. क्योंकि सलमान, शो में निजी मामलों की चर्चा और आरोप लगाने को लेकर खूब गुस्सा थे. तभी सलमान खान ने घर वालों को कहा कि घर में किसी भी सदस्यों को गंद मचाने की जरूरत नहीं है. इसी वाक्य को दोहराते हुए आकाश डडलानी घर में तेज तेज रैप गाने लगे. इसके बाद घर के अन्य सदस्य भी जोर जोर से शोर मचाने लगें. 
 
सुबह के वक्त नाश्ते टेबल पर आकाश डडलानी प्रियांक पर तंज कसते हुए रैप गाने लगे. गंद न मचाओ राजा, कमरा साफ करलो… इसके बाद क्या था प्रियांक के साथ लव और बेनअवशा भी जोर जोर से चिल्लाते हुए बाहर आ जाते हैं. आकाश डडलानी को बेनअवशा और प्रियांक मुरझाया हुआ पागल कह कर पुकारते हैं. वहीं आकाश प्रियांक को चिड़ाते हुए अंदाज में कहते हैं कि रोएगा रोएगा. इससे विरोध जताते हुए बेवनवशा कहती हैं कि ये (आकाश) पागल हो गया है. गौरतलब है कि रविवार को सलमान खान ने प्रियांक को डांटा था. क्योंकि वाइल्ड कार्ड एंट्री में दोबारा घर में आए प्रियांक शर्मा बिग बॉस के घर में अर्शी खान की पर्सनल केस की बातों का जिक्र करते हुए सपना से कहते हैं कि वो किससे मुंह लग रही है. इसके अलावा प्रियांक सपना से अर्शी के मुंह पर ‘गोवा और पुणे’ चिल्लाने के लिए कहते हैं, जिसके बाद सपना चौधरी प्रियांक के कहने पर अर्शी के सामने जाकर ऐसा करने भी लगती हैं. यह सुनकर अर्शी चौंक जाती हैं और रोने लगती हैं. अर्शी प्रियांक से कहती हैं कि सपना को इस बारे में उन्होंने ही बताया है.
 

Tags