Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बायोग्राफी लिखवाकर फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, महिला आयोग में दर्ज हुई शिकायत

बायोग्राफी लिखवाकर फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, महिला आयोग में दर्ज हुई शिकायत

अपनी बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' की वजह से सुर्खियों में बने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ दिल्ली के एक वकील ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई है.

actor nawazuddin siddiqui, nawazuddin siddiqui biography, nawaz an ordinary life, niharika singh, ncw, complaint filed against nawazuddin siddiqui, affair with actress niharika singh, sunita rajwar
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2017 12:30:13 IST
नई दिल्लीः अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ की वजह से सुर्खियों में बने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं. इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ दिल्ली के एक वकील ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में शिकायत दर्ज कराई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के वकील गौतम गुलाटी ने NCW में निहारिका की मानहानि का जिक्र करते हुए शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में लिखा है कि नवाज ने बिना यह सोचे-समझे किताब में इन सब बातों का जिक्र किया, जिनसे पीड़िता महिला (निहारिका सिंह) के जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.
 
वकील गौतम गुलाटी के अनुसार, ‘इस समय ये शिकायत करना पूरी तरह से समय की मांग है. मैं निहारिका सिंह को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता और न ही मेरी कभी उनसे कोई बात हुई है. मगर शादीशुदा होते हुए भी नवाजुद्दीन ने मॉडल से अपने रिश्ते को पत्नी से छुपाया. ऐसे में उन्हें किताब में दर्ज बातें जाहिर करने से पहले सोचना चाहिए था. चंद पैसे कमाने और अपनी किताब को हिट कराने के लिए ऐसी फ्री पब्लिसिटी के चक्कर में नवाजुद्दीन ने एक महिला की इज्जत के साथ सरासर खिलवाड़ किया है.’
 
क्या है मामला
25 अक्टूबर को नवाजुद्दीन की बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ रिलीज हुई है. बुक रिलीज होने से पहले इसके कुछ अंश मीडिया के सामने आ गए थे, जिनसे सारा विवाद शुरु हुआ. दरअसल किताब में नवाज ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. नवाज ने कई महिलाओं के साथ अपने संबंधों की बात स्वीकार की. विदेश में वेट्रेस के साथ वन नाइट स्टैंड से लेकर फिल्म ‘मिस लवली’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निहारिका सिंह से संबंधों पर नवाज घिरते नजर आए. निहारिका सिंह से अफेयर की बात पर नवाज ने लिखा कि निहारिका पहले उनसे बहुत फ्रेंडली थीं लेकिन अचानक उन्होंने दूरी बना ली.
 
डेढ़ साल तक चला हमारा रिश्ता
नवाज आगे लिखते हैं, एक दिन मैं निहारिका के साथ डांस सीक्वेंस की शूटिंग कर रहा था. तब वो मुझसे थोड़ा दूर रहने लगीं. वो चुप सी हो गईं. मैंने उनसे कई बार पूछा कि क्या हुआ, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. एक दिन मैंने उन्हें अपने घर मटन डिश खाने के लिए बुलाया. वो घर आईं और उन्होंने मेरे खाने की तारीफ भी की. जिसके बाद निहारिका ने मुझे अपने घर खाने पर बुलाया. जब मैं उनके घर गया तो वहां छोटे-छोटे कैंडल्स लगे थे. निहारिका बहुत खूबसूरत लग रही थीं और फिर हम दोनों एक-दूसरे के साथ प्यार में डूब गए. हमारा रिश्ता डेढ़ साल तक चला.
 
निहारिका सिंह ने किताब को गलत ठहराया
निहारिका सिंह ने नवाज की इन बातों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, नवाज ने अपनी किताब बेचने के लिए महिलाओं के सम्मान की धज्जियां उड़ाई हैं. थिएटर एक्टर सुनीता राजवार ने भी नवाजुद्दीन को झूठा इंसान ठहराया. कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं सुनीता को नवाज ने किताब में अपना पहला प्यार बताया है. नवाज ने अपनी किताब में बताया कि सुनीता ने गरीबी की वजह से उनका साथ छोड़ दिया था. सूत्रों की मानें तो सुनीता अपने बारे में इस तरह की बातों से नाराज हैं और नवाज के खिलाफ केस करने की सोच रही हैं.
 
 

 

Tags