Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: सलमान खान की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे प्रियांक शर्मा, इस हरकत पर बिग बॉस ने दी प्रियांक को लास्ट वॉर्निंग

Bigg Boss 11: सलमान खान की फटकार के बाद भी नहीं सुधरे प्रियांक शर्मा, इस हरकत पर बिग बॉस ने दी प्रियांक को लास्ट वॉर्निंग

सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस का सीजन 11 में सभी कंटेस्टेंट के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस 11 के पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुए प्रियांक शर्मा एक बार फिर से बिग बॉस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल. प्रियांक शर्मा ने अर्शी खान और सपना चौधरी के लड़ाई के बीच में अर्शी खान के पुणे-गोवा स्कैंडल केस का बिग बॉस के घर में जिक्र किय़ा था.

Bigg Boss 11, Salman Khan, Priyank Sharma, Hiten Tejwani, Salman Khan Bigg Boss 11
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2017 05:41:15 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस का सीजन 11 में सभी कंटेस्टेंट के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिग बॉस 11 के पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुए प्रियांक शर्मा एक बार फिर से बिग बॉस के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल. प्रियांक शर्मा ने अर्शी खान और सपना चौधरी के लड़ाई के बीच में अर्शी खान के पुणे-गोवा स्कैंडल केस का बिग बॉस के घर में जिक्र किय़ा था. जिसके बाद सलमान खान ने बिग बॉस वीकेंड का वार पर प्रियांक शर्मा की जमकर क्लास लगाई थी और उन्हें ये घिनौनी हरकत करने के लिए साफ मना किया था. लेकिन अब प्रियांक शर्मा ने बिग बॉस के घर में फिऱ से एक ऐसी हरकत की है जिस पर खुद बिग बॉस ने प्रियांक शर्मा लास्ट चेतावनी दे दी है.
 
दरअसल, वीकेंड का वार में सलमान खान ने प्रियांक शर्मा को ये साफ-साफ कहा था कि कि वो बाहर की दुनिया के बारे में घर के सदस्‍यों को कुछ नहीं बतायेंगे. ये बात उन्हें घर में दोबारा एंट्री के समय बिग बॉस ने भी साफ किया था. लेकिन प्रियांक शर्मा ने नॉनिनेशन के दौरान फिर से कुछ ऐसी ही गलती दोहरा दी.
 
इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान घर से सभी सदस्यों को दो-दो के जोड़े में बिग बॉस के कन्‍फेशन रूम में जाना था और आपसी सहमति से दोनों सदस्‍य को अपने में से किसी एक को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना था. खास बात यह है कि इस दौरान आपस में की गई चर्चा को बाहर जाकर किसी भी सदस्य से चर्चा नहीं करनी थी.
 
इस दौरान जब प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी ने कन्‍फेशन रूम में पहुंचे तो हितेन ने खुद को नॉमिनेट होते हुए प्रियांक शर्मा को घर नॉमिनेशन से सुरक्षित कर लिया. इसके बाद प्रियांक शर्मा ने एक बाऱ फिऱ से बिग बॉस के नियम को तोड़ते हुए कैमरे के सामने जाकर हितेन तेजवानी के लिए वोट की अपील कर दी. जिस पर बिग बॉस ने प्रियांक को उनकी पिछली गलती याद दिलाते हुए अंतिम चेतावनी दे ड़ाली.
 
 

Tags