Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान जन्मदिन फोटोज: SRK ने मनाया अपना 52वां जन्मदिन, फैंस को कहा शुक्रिया

शाहरुख खान जन्मदिन फोटोज: SRK ने मनाया अपना 52वां जन्मदिन, फैंस को कहा शुक्रिया

गुरुवार को शाहरुख खान ने अपना 52 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारें उनके अलीबाग स्थित फार्महाउस पर इकट्ठा हुए.

Shah Rukh Khan, shahrukh khan Birth Day, Fan of shahrukh khan, fans came to meet SRK, fans near mannat SRK house, see pictures of Birthday Boy SRK pictures, Shah Rukh Khan, shahrukh khan Birth Day, Fan of shahrukh khan, fans came to meet SRK, fans near mannat SRK house, see pictures of Birthday Boy SRK pictures
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2017 03:10:31 IST
मुंबई. गुरुवार को शाहरुख खान ने अपना 52 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारें उनके अलीबाग  स्थित फार्महाउस पर इकट्ठा हुए. इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फरहान अख्तर समेत जैसे सेलेब्स के साथ शाहरुख की पूरी फैमेली मौजूद थीं. अपना जन्मदिन मनाने के बाद गुरुवार को जब शाहरुख खान मुंबई लौटे तो अपने बंगले पर फैंस से भी मिले. और सभी को शुक्रिया अदा किया. 
 
मुंबई स्थित शाहरुख खान के बंगले मन्नत के पास हर बार की तरह हजारों लोगों ने शाहरुख को शुभकामनाएं देने के लिए इतंजार कर रहे थे. ऐसे में जैसे ही शाहरुख अलीबाग फार्महाउस से लौटे उन्होंने सबसे पहले अपने फैंस को धन्यवाद दिया. इस मौके पर उनके छोटे बेटे अबराम भी दिखे.  इस दौरान शाहरुख ने अपने फैंस के लिए सिगनेचर स्टेप भी किया. व्हाइट कलर की ब्लू लाइनिंग शर्ट पहने हुए शाहरुख इस स्टेप को करते हुए लोगों को खूब भाए. 
 
बता दें शाहरुख अपने हर जन्मदिन पर फैंस को शुक्रिया कहने जरूर मीडिया और उनके बंगले के बाहर खड़े लोगों से जरूर मिलते हैं. लेकिन इस बार ऐसा पहली बार हुआ जब वो अपने बेटे अबराम को लेकर आए हों. शाहरुख खान के साथ साथ अबराम ने भी सभी फैंस को हैलो किया. इस दौरान अबराम के हाथ में एक बॉक्स था. लेकिन अबराम इतनी भारी संख्या में मौजूद लोगों को देखने में भी व्यस्त दिखे. आइए आपको दिखाते हैं शाहरुख खान के जन्मदिन की तमात फोटोज.
 

Father & son . . . . . . #HAPPYBIRTHDAYSRK #shahrukhkhan #shahrukh_khan #kingkhan #fans #stardom #star #bollywood #baadshah #megastar #popularity

A post shared by HAPPY BIRTHDAY KING (@souravraj_srkian) on

 

Tags