Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दुल्हन बनीं आलिया भट्ट, मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी दिखीं साथ

दुल्हन बनीं आलिया भट्ट, मशहूर डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी दिखीं साथ

'बाजार ब्राइड' मैगजीन के इस बार के अंक में एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ नजर आ रही हैं. मसाबा गुप्ता ने इससे जुड़े फोटो शूट के कुछ हिस्से और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं.

actress alia bhatt, photo shoot, bazaar bride magazine, bazaar bride, fashion designer masaba gupta
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2017 17:00:42 IST
नई दिल्लीः ‘बाजार ब्राइड’ मैगजीन के इस बार के अंक में एक्ट्रेस आलिया भट्ट फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ नजर आ रही हैं. मसाबा गुप्ता ने इससे जुड़े फोटो शूट के कुछ हिस्से और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए हैं. इस फोटोशूट में आलिया कंटम्परेरी लुक के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहने हुए हैं. आलिया बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं. वहीं उनका साथ दे रही मसाबा गुप्ता भी काफी इंप्रेसिव नजर आ रहीं हैं. आलिया के इस लुक को काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, मगर दुल्हन के लिबास में आलिया भट्ट का ये रूप कुछ लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया.
 
 

“I cannot think of any better representation of beauty than someone who is unafraid to be herself” – Emma Stone ( tap for outfit credits ) @bazaarbridein #covergirls #girlsinarms #aliaxmasaba @aliaabhatt #flowerchildren #houseofmasaba swipe left for the story. P.S need to question why I am flinging my arm around Alia like a possessive boyfriend 

A post shared by Masabs (@masabagupta) on

 
स्टाइल के मामले में बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट हमेशा से ही एक कदम आगे रहती हैं. इस बार उन्होंने ‘बाजार ब्राइड’ मैगजीन के लिए फोटो शूट करवाया है, जिसमें वो दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं. उनके साथ फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता भी काफी इंप्रेसिव लुक में दिख रहीं हैं. फोटो शूट के एक हिस्से में आलिया दुल्हन के एक ट्रेंडी व्हाइट ड्रेस के ऊपर ब्लैक कलर का प्रिटेंड श्रग पहने हुए हैं. इसमें आलिया ने टाइट पोनी के साथ रेड लिपस्टिक उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रही है. मसाबा भी इस शूट में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहीं हैं.
 
 

The making of the Bazaar Bride Wonderland  @aliaabhatt

A post shared by Masabs (@masabagupta) on

 
आलिया के इस ब्राइडल लुक को काफी सराहा जा रहा है, मगर कुछ लोग आलिया को दुल्हन के रूप में बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. आलिया और मसाबा का मेकअप और हेयरस्टाइल मशहूर आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने किया है. बता दें कि इससे पहले आलिया भट्ट वरुण धवन के साथ एक फोटोशूट में नजर आईं थीं. इस फोटो शूट में आलिया ने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई थी. वरुण व्हाइट शर्ट के साथ रेड और ब्लैक कॉम्बिनेशन की जैकेट पहने हुए थे.
 
 
 
 
 

Tags