Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हैप्पी बर्थडे कमल हासन: विवादों से रहा कमल हासन का नाता, बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

हैप्पी बर्थडे कमल हासन: विवादों से रहा कमल हासन का नाता, बर्थडे पर जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन 7 नवंबर 2017 यानी की आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी बहन अक्षरा हासन और डैड कमल हासन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि- 'हैप्पी बर्थडे बापू जी'!

Happy Birthday Kamal Haasan, Kamal Haasan Birthday, Kamal Haasan Underrated Performances, Kamal Haasan interesting facts, Kamal Haasan movies, Kamal Haasan controversy, Tamil actors Kamal Haasan
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2017 05:11:03 IST
नई दिल्ली: तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन 7 नवंबर 2017 यानी की आज अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. कमल हासन को उनके फैंस जन्मदिन पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. कमल हासन आज अपने जन्मदिन पर फैंस से जुड़े रहने के लिए मोबाइल एप लॉन्च करेंगे. अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी बहन अक्षरा हासन और डैड कमल हासन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि- ‘हैप्पी बर्थडे बापू जी’! आज हम कमल हासन के जन्मदिन पर आपको उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातों से रू-ब-रू कराएंगे. कमल हासन पिछले कुछ समय से ‘हिंदू आतंकवाद’ पर दिए बयान के कारण सुर्खियों में हैं. कमल हासन हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय देने के लिए जाने जाते हैं, वह राजनीति, धर्म से लेकर हिंदू आतंकवाद पर दिए उनके बयान विवाद में रहे हैं.
 
विवादों से कमल हासन का नाता
 
हिंदू आतंकवाद पर दिए गए बयान की वजह से कमल हासन विवादों में रहे हैं. एक पत्रिका में उन्होंने लिखा था- कोई नहीं कह सकता कि हिंदू आतंकवाद का वजूद नहीं है. लोगों की ‘सत्यमेव जयते’ में आस्था खत्म हो चुकी है. केवल इतना ही नहीं, उन्होंने तो आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है. बीजेपी ने कमल हासन के इस बयान को उनकी आगामी फिल्म विश्वरुपम-2 को प्रमोट करने का तरीका बताया है.
 
साउथ सिनेमा के बड़े स्टार नागार्जुन अकिनेनी ने भी ट्वीट कर कमल हासन को जन्मदिन की बधाई दी है. कमल हासन ने अपने सभी चाहने वालों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस साल कमल हासन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करना चाहते थे लेकिन अब फैंस की खुशी के लिए वह अपना बर्थडे मना रहे हैं. 
 
कमल हासन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
 
कमल हासन को 19 फिल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं, लगभग 200 फिल्में में कमल हासन ने बतौर हीरो काम किया है, इनमें से 40 फिल्में सिर्फ मलयालम में हैं. ये बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि कमल हासन इंडस्ट्री में एक मात्र ऐसे अभिनेता है जिन्हें 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘सागर’ के लिए एक ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला है. 
 
2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘दशावतारम’ में कमल हासन 10 किरदारों में नजर आए, बता दें कि इन भूमिकाओं में एक किरदार कमल हासन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का भी रोल निभाया. 1978 में कमल हासन ने वाणी गणपति से शादी की दो दस साल चली, बता दें कि इसी दौरान कमल हासन अभिनेत्री सारिका के साथ लिवइन में रह रहे थे. शादी से पहले ही सारिका ने एक बेटी श्रुति को जन्म दिया जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन अब सारिका और कमाल हासन के बीच भी दूरियां आ गई हैं. कमल हासन और सारिका के बीच की दूरी साल 2005 से बढ़ने लगीं जब साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन में रह रहे थे लेकिन अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि कमल हासन और गौतमी के बीच भी दूरियां आ गई हैं.
 
 

Tags