Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • A Ranjith Cinema OTT Streaming: ओटीटी पर स्ट्रीम हुई ए रंजीत सिनेमा, जानें फिल्म की कहानी

A Ranjith Cinema OTT Streaming: ओटीटी पर स्ट्रीम हुई ए रंजीत सिनेमा, जानें फिल्म की कहानी

नई दिल्लीः मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म(A Ranjith Cinema OTT Streaming) ए रंजीत सिनेमा अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि 8 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में तीन हफ्तों के अंदर ही साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया। ओटीटी पर स्ट्रीम हुई […]

A Ranjith Cinema OTT Streaming
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2023 21:15:54 IST

नई दिल्लीः मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म(A Ranjith Cinema OTT Streaming) ए रंजीत सिनेमा अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। बता दें कि 8 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ऐसे में तीन हफ्तों के अंदर ही साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया।

ओटीटी पर स्ट्रीम हुई ए रंजीत सिनेमा

29 दिसंबर यानी की आज से ‘ए रंजीत सिनेमा’ नेटफ्लिक्स(A Ranjith Cinema OTT Streaming) पर स्ट्रीम हो रही है। निशांत सत्तू ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, जिसमें आसिफ अली, नमिता प्रमोद, ज्वेल मैरी, सैजू कुरुप, एंसन पॉल, हन्ना रेगी कोसी ने जैसे कलाकार हैं। वहीं फिल्म में आसिफ अली के काम की खूब तारीफ हुई है।

ये फिल्म की कहानी

बता दें कि फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो फिल्म निर्माता बनने के सपने देखता है और इन सपनों को पूरा करने के लिए वे कई सारी कहानियां लिखते रहता है। फिर जब उसकी लिखी हुई कहानियां हकीकत में तब्दील हो जाती है, तो ऐसे में उनका जीवन पूरी तरह से उथल-पुथल हो जाता है। ये फिल्म आपको आखिरी तक बांध कर रखती है।

लोगों को आई पसंद

गौरतलब है कि इस दिलचस्प थ्रिलर को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं। जानकारी दे दें कि आसिफ अली के साथ साथ फिल्म के सभी कैरेक्टर बेहतरीन हैं। अगर आपने सिनेमाघरों में इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म को मिस कर दिया है, तो वहीं अब आप घर बैठ-बैठे आराम से इसका मजा नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े: Ira Khan Wedding: Aamir Khan: नया साल आमिर खान के लिए होगा बहुत खास, जानें इसकी वजह