नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आए हैं. उनके फैंस को इस बात की तो जानकारी होगी ही कि वो फिल्म मनमर्जियां में जल्द ही अपने दमदार अभिनय के साथ वापसी करने जा रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने अपनी इस खुशी को अपने फैंस के साथ एक ड्राफ्ट के जरिए शेयर की है. इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन काफी उत्साहित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस ड्राफ्ट में फिल्म से जुड़ी पूरी डिटेल दी है.
अनुराग कश्यप फिल्म मनमर्जियां का निर्देशन कर रहे हैं और आनंद एल राय फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये एक प्रेम कहानी है जिसकी पटकथा कनिका ढिल्लों लिख रही हैं. मेकर्स फिल्म में स्नोफॉल कैप्चर करना चाहते हैं जिसके चलते ये खबरें आ रही हैं कि फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग कश्मीर में हो सकती हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन का बेहतरीन किरदार देखने को मिलेगा. अभिषेक बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं और अनुराग कश्यप की इस फिल्म की कहानी अभिषेक को काफी पसंद भी आई है.
बता दें अनुराग कश्यप की ये फिल्म मनमर्जियां लंबे समय से सुर्खियों में है. इससे पहले खबरें ये आ रही थीं कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर रोमांस करती नजर आएंगी. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. अभिषेक के अलावा फिल्म में तापसी पन्नु और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है जिसकी फोटो पहले सामने आई थी जिसमें तापसी, विक्की और आनंद एल राय गोल्डन टैम्पल पर नजर आए. अभिषेक की वापसी को लेकर उनके फैंस खासे उत्साहित हैं.
Almost time…#manmarziyan pic.twitter.com/cWuJ5aLQim
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) March 1, 2018
जब टीआरपी के चक्कर में मीडिया ने बनाया श्रीदेवी की मौत का तमाशा