Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Actor Deepesh Bhan Death:अंगूरी भाभी ने बताया कैसे हुई एक्टर की मौत, आज ही होगा अंतिम संस्कार

Actor Deepesh Bhan Death:अंगूरी भाभी ने बताया कैसे हुई एक्टर की मौत, आज ही होगा अंतिम संस्कार

मुंबई:‘भाभी जी घर पर है’ में TMT (टिल्लू, मलखान और टीका) की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोरती है। हालांकि ये तिकड़ी अब टूट गई है। टिल्लू, मलखान और टीका की जोड़ी फैंस को खूब गुदगुदाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनकी मौत कैसे हुई, यह सवाल सबके मन में आ रहा होगा। शो में अंगूरी […]

Bhabi Ji Ghar Par Hai
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 18:37:12 IST

मुंबई:‘भाभी जी घर पर है’ में TMT (टिल्लू, मलखान और टीका) की जोड़ी खूब सुर्खियां बटोरती है। हालांकि ये तिकड़ी अब टूट गई है। टिल्लू, मलखान और टीका की जोड़ी फैंस को खूब गुदगुदाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उनकी मौत कैसे हुई, यह सवाल सबके मन में आ रहा होगा। शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने कंफर्म किया है कि दीपेश की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई।

अंगूरी भाभी ने क्या कहा?

शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने बताया कि मलखान उर्फ दीपेश भान फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते थें। ऐसे में वह हेल्दी लाइफस्टाइल पर काफी ध्यान देते थे। दरअसल वे क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक से नीचे गिर गए थे। फिर उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका निधन हो गया। शो में भाभी जी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कंफर्म किया है कि दीपेश की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई। साथ ही उन्होंने बताया कि मैं उसी बिल्डिंग में रहती हूं और अभी उनके घर पर ही हूं। शुरुआत में हमें बताया कि हार्ट फेल हुआ है लेकिन अब हमें जानकारी दी गई है कि ऐसा ब्रेन हेमरेज के कारण हुआ।

अंतिम संस्कार पर शो की टीम होगी शामिल

दीपेश का अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। उनके पिता जी का निधन पहले ही हो गया था और पिछले साल मां का भी निधन हो गया थ। वहीं अंतिम संस्कार में ‘भाभी जी घर पर हैं’ की टीम भी शामिल होगी। सेट पर जो भी अभिनेता मौजूद हैं, उनका जल्दी पैकअप होगा और फिर पूरी टीम अंतिम संस्कार के लिए निकल जाएगी।

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags