Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Atlee-Deepika Padukone: दीपिका के अभिनय पर जानें एटली ने क्या कहा?

Atlee-Deepika Padukone: दीपिका के अभिनय पर जानें एटली ने क्या कहा?

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सफलता के नए मानक रूप से तय किया गया हैं. बता दें कि ये भारतीय सिनेमा की सफलतम फिल्म बनकर उभरी है. हालांकि इस फिल्म का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है. फिल्म में जहां शाहरुख के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा मुख्य किरदार में नजर […]

Atlee-Deepika Padukone
inkhbar News
  • Last Updated: October 28, 2023 12:30:47 IST

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने सफलता के नए मानक रूप से तय किया गया हैं. बता दें कि ये भारतीय सिनेमा की सफलतम फिल्म बनकर उभरी है. हालांकि इस फिल्म का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है. फिल्म में जहां शाहरुख के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा मुख्य किरदार में नजर आईं है. वहीं दीपिका पादुकोण भी कैमियो के किरदार में नजर आईं है.

जवान के निर्देशक एटली को याद आया कि दीपिका पादुकोण नो-मेकअप लुक में सेट पर  आती थीं; कहते हैं, "मैंने कभी किसी हीरोइन को इस तरह सेट पर आते नहीं ...

एटली ने कहा

एटली ने बातचीत के दौरान ये खुलासा किया है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम करने के बाद फिल्म में उनके कई संवादों को एटिड और संशोधित किया है क्योंकि उनके एक्सप्रेशन ही बहुत कुछ बयां कर सकते हैं. साथ ही एटली ने ये भी कहा कि कोई भी निर्देशक, जिसे दीपिका के साथ काम करने का अवसर मिले, वो बहुत खुशनसीब है क्योंकि वो किसी भी सीन को वैसा बनाने में माहिर हैं, जैसा की कोई निर्देशक चाहता है.

साथ ही एटली ने कहा किया कि ‘जवान’ में ऐश्वर्या राठौर के अभिनय के लिए शुरुआत में शाहरुख खान ने दीपिका को अप्रोच किया था. वो खुद भी दीपिका को इस किरदार के लिए कास्ट करना चाहते थे और उन्होंने शाहरुख की मैनेजर से भी इस बारे में बात की थी. जबकि दीपिका ने ये कहानी सुनी तो उन्हें अपना रोल और प्रोजेक्ट बहुत पसंद आया और उन्होंने तुरंत ही हां कह दी. बता दें कि दीपिका जल्द ही ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आने वाली है.

Mami 2023: ‘मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023’ में प्रियंका ने बिखेरा अपना जलवा

Tags