Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Adipurush: फिल्म में सीताहरण सीन गलत दिखा रहे…दीपिका ने की आदिपुरुष की आलोचना

Adipurush: फिल्म में सीताहरण सीन गलत दिखा रहे…दीपिका ने की आदिपुरुष की आलोचना

मुंबई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के लिए टीम ने कमर कस ली है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म कई वीडियो से गुजर चुकी है। पहले जहां टीजर को लेकर लोगों ने अपने-अपने ट्रिगर बनाए थे, वहीं अब ट्रोलर्स फिल्म के प्रमोशन के दौरान हो रही गतिविधियों पर भी […]

Adipurush: फिल्म में सीताहरण सीन गलत दिखा रहे...दीपिका ने की आदिपुरुष की आलोचना
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2023 20:06:29 IST

मुंबई। इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के लिए टीम ने कमर कस ली है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म कई वीडियो से गुजर चुकी है। पहले जहां टीजर को लेकर लोगों ने अपने-अपने ट्रिगर बनाए थे, वहीं अब ट्रोलर्स फिल्म के प्रमोशन के दौरान हो रही गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए हैं।

​​​​दीपिका चिखलिया का आया वीडियो

जब आदिपुरुष के टेली ने रामायण की सीता उर्फ ​​​​दीपिका चिखलिया से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा, “निर्माताओं ने टेली में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। मैं देखती हूं कि कृति सनोन (सीता) भिक्षा देने के लिए बाहर आती हैं, और बिजली चमकती है। फिर वे रावण का अनुसरण करो।पता नहीं..क्या हो रहा है समझ में नहीं आ रहा है।मुझे टेलीकॉम से कोई स्पष्टता नहीं मिल रही है। टेलीकॉम में जो कुछ भी दिखाया गया है, मैं अपनी इंद्रियों से कुछ भी नहीं समझ पा रहा हूं। हालांकि इस बारे में सही राय फिल्म रिलीज होने के बाद ही बन सकती है।

वीएफएक्स का है ओवरलोड

दीपिका आगे आती हैं, इसके अलावा टेलीवर्क वीएफएक्स से भरा हुआ लगता है, जिसमें इमोशन की कमी है। देखिए, रामायण और महाभारत जैसी कहानियां भावनाओं पर आधारित होती हैं। जहां किरदारों को हमेशा भावनात्मक स्तर पर ही परखा गया है। इसलिए अगर आप ऐसी कोई कहानी लेकर आ रहे हैं तो उसमें इमोशन पर पूरा ध्यान देना चाहिए। यदि आप उस हिस्से को नहीं छूते हैं, तो मुझे लगता है कि यह हमारे देश में काम नहीं करता है। वीएफएक्स अच्छा है, लेकिन स्पाइडर मैन जैसी कहानियों के लिए। अगर रामजी-सीता की कहानी में सिर्फ वीएफएक्स डाला गया है तो यह गलत है। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद भी ठीक से बात की जा सकती है। यह दिखाया गया है कि सितारा रावण का पीछा करता था, जो एक गलत व्याख्या है। वहीं रावण सीता को बलपूर्वक खींच ले जाता है।

बता दें, आदिपुरुष इसी महीने 16 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। टिकट बुक से लेकर एक्टर्स के धार्मिक स्थलों तक सब कुछ किया जा रहा है, ताकि फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे. रामजी-सीता की कहानी में अगर सिर्फ वीएफएक्स डाला गया है तो यह गलत है। हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद भी ठीक से बात की जा सकती है। यह दिखाया गया है कि रावण सिता का पीछा करता था, जो एक गलत व्याख्या है। और रावण सीता को बलपूर्वक हर लेता है।

यह भी पढ़िए :

Weather Update : इन सात राज्यों में होगी पांच दिनों तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Spotify: जल्द LAUNCH करेगा Offline Playlist फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

 

Tags

Adipurush