मुंबई. बॉलीवुड में यह साल फिल्मों की रिलीज डेट एक दूसरे के साथ टकराने की वजह से सुर्खियों में रहा हैं. पद्मावत, पैडमैन, अय्यारी, हिचकी औक दासदेव के बाद खबरें थीं कि सलमान खान की रेस 3 और ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खा भी आपस में बॉक्सऑफिस पर टकराने वाली थी लेकिन अब दोनों की रिलीज डेट भी टल गई हैं. दरअसल सलमान खान स्टारर रेस 3 इस साल ईद पर रिलीज होनी हैं और इसके साथ ही ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म फन्ने खा भी उसी दिन रिलीज होनी थी लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं ने नई रिलीज डेट की घोषणा की है.
फिल्म फन्ने खान अब 13 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फन्ने खान को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में ऐश सिंगर के किरदार में नज़र आने वाली हैं जो अपने से छोटे उम्र के लड़के राजकुमार राव के साथ रोमांस करते नज़र आएंगी. निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट क्यों बदली फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान भी खुद इस क्लैश को नहीं चाहते थे. फिल्म में पहली बार ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म पिता- बेटी की कहानी पर आधारित है. यह एक सुपरहिट डच फिल्म की रीमेक है. दोनों फिल्मों की रिलीज डेट टलने से अब सलमान और ऐश्वर्या की फिल्मों को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिल सकेगा.
This monsoon, experience the season of #FanneKhan!
13th July 2018, in a cinema near you?@AnilKapoor #AishwaryaRaiBachchan @RajkummarRao @divyadutta25 @RakeyshOmMehra @ROMPPictures @TSeries— ?????? ??????? (@AlthafHussayn) February 24, 2018
श्रीदेवी की मौत का रहस्य गहराया, रात 9 बजे हो चुकी थी मौत मगर 1 बजे पहुंचाया गया अस्पताल
Pari Teaser: परी की रिलीज से पहले सामने आया अनुष्का शर्मा का एक और खौफनाक रूप
श्रीदेवी का आखिरी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, हार्ड कौर के गाने पर रैप करती नजर आ रहीं हैं चांदनी