Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रेड’ एक्टर अजय देवगन ने रानी मुखर्जी को सुनाई अपनी ‘हिचकी’, कहा- हीरो फेस नहीं मानती थी फिल्म इंडस्ट्री

‘रेड’ एक्टर अजय देवगन ने रानी मुखर्जी को सुनाई अपनी ‘हिचकी’, कहा- हीरो फेस नहीं मानती थी फिल्म इंडस्ट्री

शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, करण जौहर के बाद अब अजय देवगन ने रानी मुखर्जी के सामने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया है. 23 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी रिलीज हो रही है और ये उनके प्रमोशन का अलग तरीका है जिसमें वो बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारों से उनके जिंदगी की हिचकी पर सवाल करती नजर आ रही हैं.

ajay devgan
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2018 14:38:28 IST

 नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रानी ने अलग तरीका चुना है जिसमें वो बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों से उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी पर सवाल करती नजर आ रही हैं. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, करण जौहर के बाद अब अजय देवगन ने रानी के सामने अपने जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया है. 

अजय देवगन ने अपनी हिचकी का खुलासा करते हुए बताया कि वो दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते. अजय ने बताया कि जब मैं इंडस्ट्री में एंट्री ले रहा था लोगों का कहना था कि मैं हीरो मटीरियल नहीं हूं. आगे का सब जानते हैं. एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. यश राज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अजय और रानी के इस वीडियो को अपलोड किया गया है. 

बता दें रानी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ नैना माथुर नाम की टीचर की कहानी है जिसमें उन्हें टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. रानी अपनी इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं. अब देखना होगा की बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म  कितना कमाल दिखा पाती है. 

करण जौहर के जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी सुन रानी मुखर्जी की तरह आप भी रह जाएंगे दंग

हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग में साड़ी की जगह मॉर्डन लुक में दिखीं रेखा, फीका पड़ा मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का लुक

 

 

Tags