Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt Ranveer Singh Video: अमिताभ बच्चन को अपने रैप ग्रुप का हिस्सा बनाना चाहते हैं गली बॉय रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

Alia Bhatt Ranveer Singh Video: अमिताभ बच्चन को अपने रैप ग्रुप का हिस्सा बनाना चाहते हैं गली बॉय रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

Alia Bhatt Ranveer Singh Video: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म गली बॉय का जोरदार प्रमोशन कर रहे है. फिल्म से रणवीर सिंग के रैप गाने हिट हो चुके है. और अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपना एक गैंग बनाने की सोच रहे है. और इस गैंग में सबसे पहले दोनों अमिताभ बच्चन को शामिल करना चाहते है.

RANVEER SINGH AND ALIA BHATT WANTS AMITABH BACHCHAN TO RAP SONGS
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2019 12:17:35 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय इस वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फैन्स अब इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकते. जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं फिल्म में रणवीर सिंह के रैप गानों ने फैन्स को पूरा क्रेजी कर दिया है. उनका अपना टाइम आएगा गाना खूब हिट हो रहा है, तो खुद रणवीर सिंह भी इस गाने पर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल लाइव कॉनसर्ट में रैप करते नजर आए थे.

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने अपनी रैप लिस्ट में वह कौन कौन से एक्टर्स को शामिल करने के बारे में पूछा गया. इस पर उन्होंने सबसे पहले अपनी को-स्टार आलिया भट्ट का नाम लिया. जिसके बाद आलिया भट्ट बिग बी अमिताभ बच्चन को अपनी टीम में लेने के लिए कहा. इस बात पर रणवीर सिंह ने भी हामी भरते हुए कहा, “उन्होंने रैप किया है. वह एक रैपर हैं.” आलिया भट्ट ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन को संगीत, कविता और राइटिंग का काफी ज्ञान है.”

अमिताभ बच्चन अपनी कई फिल्मों के लिए गाना गा चुके है और फैन्स भी उनकी आवाज में इन गानों को खूब पसंद करते है. वहीं रणवीर सिंह भी खुद बचपन से रैप गानों के शौकीन रहे है और आज भी डिवाइन,Naezy, Emiway, Kaam Bhari और Spitfire जैसे हिट रैपर्स को सुनते हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और रणवीर सिंह की आवाज में फिल्म के गाने खूब पॉपुलर हो गए है.

Ranveer Singh Raps In Berlin International Film Festival: देखिए क्या हुआ जब गली बॉय स्टार रणवीर सिंह ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में गाया अपना टाइम आएगा

Gully Boy Advance Bookings Open: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय की एडवांस बुकिंग शुरु, 14 फरवरी को हो रही है रिलीज

Tags