Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पद्मावती विवाद: नाहरगढ़ में लटकी लाश पर आलिया भट्ट ने कहा- जब उपद्रवियों को खुला छोड़ते हैं तो ऐसा ही होता है

पद्मावती विवाद: नाहरगढ़ में लटकी लाश पर आलिया भट्ट ने कहा- जब उपद्रवियों को खुला छोड़ते हैं तो ऐसा ही होता है

नाहरगढ़ के किले से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ पाया गया था जिसके बाद आलिया भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर पर व्यक्त की है. आलिया भट्ट ने ट्वीटर पर लिखा की पद्मावती विवाद पर ये सब इसीलिए हो रहा है क्योंकि खुलेआम धमकी देने के बावजूद ऐसे लोगों पर कार्रवाही न होने का ये सब नतीजा है. ये बहुत ही शॉकिंग है.

alia bhatt
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2017 17:25:19 IST

मुंबई. संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी नाक काटने की धमकी तो कभी भारत बंद का ऐलान जैसी शर्मसार कर देने वाली घटनाएं विवाद को हवा देने का काम कर रही हैं. हाल में ही राजस्थान के एक किले से एक युवक की लाश टंगी मिली थी, जिसके जरिए कुछ समुदाय के लोगों ने ये जताने की कोशिश की कि वो फिल्म के विरोध में किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस शर्मसार कर देने वाली घटना पर आलिया भट्ट ने इसकी कड़ी निंदा की है.

इस मामले के बाद ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आलिया ने ट्वीटर पर लिखा कि ये सब क्या हो रहा है. ये सब इसीलिए हो रहा है क्योंकि जो लोग खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और उन्हें सजा नहीं मिल रही है. ये सब उसी का नतीजा है. आलिया भट्ट के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर लोगों का समर्थन मिल रहा है. आलिया के इस ट्वीट को ढाई हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

गौरतलब है कि जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ के किले से एक व्यक्ति का शव लटका हुआ पाया गया, जिसके साथ एक धमकी भी दी गई थी. धमकी में लिखा गया है कि हम पुतले नहीं जलाते लटका देते हैं. पद्मावती के विरोध से इस हत्या का जुड़ना मामले को संगीन बना रहा है. पुतलों की जगह हम खुद को खत्म कर रहे हैं. मृतक युवक का नाम चेतन कुमार बताया जा रहा है. बता दें इस घटना के बाद करणी सेना ने इस मामले की निंदा की और कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. जिस नाहरगढ़ के किले में युवक का शव लटका मिला उसे 1734 में महाराज सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था.

ये भी पढ़ें-पद्मावती का विरोध, राजस्थान के नाहरगढ़ किले की प्राचीर पर धमकी के साथ लटका मिला व्यक्ति का शव
पद्मावती विवाद पर ट्विटरबाज जमकर ले रहे हैं मजे, यकीन ना हो तो देखें ये मजेदार ट्वीट्स

https://youtu.be/f8plkJA116c

Tags