Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Anurag Kashyap की अपकमिंग फिल्म Kennedy का मामी फिल्म फेस्टिवल में जलवा, मिला स्टैंडिंग ओवेशन

Anurag Kashyap की अपकमिंग फिल्म Kennedy का मामी फिल्म फेस्टिवल में जलवा, मिला स्टैंडिंग ओवेशन

मुंबई: अनुराग कश्यप हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के दूरदर्शी निर्देशकों में गिने जाते हैं. हालांकि उन्होंने अपनी कई फिल्मों के साथ फैंस और समीक्षकों का दिल जीता है. बता दें कि उनकी फिल्म कैनेडी को भी आजकल बहुत सराहना मिल रही है. दरअसल विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रीमियर होने के बाद इस फिल्म को तुरंत […]

Anurag Kashyap
inkhbar News
  • Last Updated: October 31, 2023 13:54:42 IST

मुंबई: अनुराग कश्यप हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के दूरदर्शी निर्देशकों में गिने जाते हैं. हालांकि उन्होंने अपनी कई फिल्मों के साथ फैंस और समीक्षकों का दिल जीता है. बता दें कि उनकी फिल्म कैनेडी को भी आजकल बहुत सराहना मिल रही है. दरअसल विभिन्न प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रीमियर होने के बाद इस फिल्म को तुरंत मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रदर्शित किया गया है. बता दें कि फिल्म को मिल रही तारीफों के बीच अनुराग ने कथित तौर पर इसके लिए फिल्मकार सुधीर मिश्रा को पूरा श्रेय दिया है.

Anurag Kashyap and Sunny Leone dominated Cannes 2023, the film Kennedy got  a 7-minute standing ovation | Cannes 2023 अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' को मिला  स्टैंडिंग ओवेशन, 7 मिनट तक गूंजती

सुधीर मिश्रा बनाने वाले थे फिल्म

अनुराग कश्यप ने कहा उदय शेट्टी एक चरित्र के रूप में लगभग 20 सालों तक मेरे दिमाग में रहे हैं. साथ ही सुधीर ने मुझे एक फिल्म लिखने के लिए नियुक्त किया था. जिसमें संजय दत्त और तेजस्विनी कोल्हापुरी भी थीं लेकिन ये बन नहीं सकी. बता दें कि सुधीर 80 के दशक के उदय शेट्टी नाम के एक पुलिसकर्मी के बारे में बात करते थे. वो वास्तव में अस्तित्व में था और फिल्म में नाम भी नहीं बदला है. उन्होंने आगे कहा कि उन सभी चीजों को मिलाकर जो घटनाएं अखबारों में छपी थीं, मुझे लगा कि वो 80 के दशक के उदय शेट्टी को कहानी में लॉकडाउन में डालने के लिए ये सही जगह है.

बता दें कि अनुराग कश्यप की कैनेडी में मोहित तकलकर और अभिलाष थपलियाल जैसे अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि मई में आयोजित कान फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित मिडनाइट स्क्रीनिंग सेगमेंट में फिल्म का विश्व प्रीमियर भी हुआ था. इसके बाद इसका प्रीमियर सिडनी फिल्म फेस्टिवल और बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ है.

Bollywood Actors: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा चुके हैं ये सितारे, जानें लिस्ट में किसका नाम है शामिल