Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड के गोल्डन मैन बप्पी लहरी के क्यूट नाती की PHOTOS सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड के गोल्डन मैन बप्पी लहरी के क्यूट नाती की PHOTOS सोशल मीडिया पर वायरल

आजकल बप्पी दा के नाती स्वास्तिक बंसल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्वास्तिक बंसल बप्पी दा की बेटी रीमा के बेटे हैं. फोटो में स्वास्तिक ने कोट-पेंट और बो लगाया हुआ है और स्पाइकी हेयर किए हुए हैं. स्वास्तिक का ये लुक लोगों को बहुत भा रहा है.

Bappi Lahiri's cute grandson
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2017 20:08:27 IST

मुंबई. मशहूर गायक बप्पी लहरी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 90 दशक में डिस्को गाने से फेमस हुए बप्पी लहरी ने अपने गायिकी करियर में अनेक मशहूर गाने गाएं. बप्पी लहरी को इंडस्ट्री में सभी बप्पी दा कह कर पुकारते हैं. लेकिन आजकल बप्पी दा अपनी गायिकी की वजह से नहीं बल्कि अपने नाती की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर बप्पी दा के नाती की तस्वीरें वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में बप्पी दा के नाती यानि स्वास्तिक बंसल बहुत क्यूल लग रहे हैं. बता दें स्वास्तिक बंसल बप्पी दा की बेटी रीमा के बेटे हैं. फोटो में स्वास्तिक ने कोट-पेंट और बो लगाया हुआ है और स्पाइकी हेयर किए हुए हैं. स्वास्तिक का ये लुक लोगों को बहुत भा रहा है. इसीलिए तो सोशल मीडिया पर उनकी लगातार तस्वीर वायरल हो रही है. उनकी ये तस्वीर देखकर आप के मुंह से यही निकलेगा कि ये मिनी बप्पी हैं. इस तस्वीर में आप एक चीज गौर कीजियेगा कि स्वास्तिक के गोल्डन शू. इन शू को देखकर आपको एक बार फिर डिस्को डांसर गाने की याद आएगी.

https://www.instagram.com/p/Bb31JbNHa8r/

गौरतलब है कि हाल में ही जुहू के एक होटल में स्वास्तिक का जन्मदिन मनाया गया था. स्वास्तिक के जन्मदिन के तस्वीरें खूब वायरल हुई थी, इनके बर्थडे पर टॉम एंड जेरी का केक आया था. स्वास्तिक के बर्थडे में कई सेलिब्स शामिल हुए थे. अलका यागिनी, सुनिधी चौहान जैसे सिलेब्स ने स्वास्तिक के बर्थडे पर खूब इन्जॉय किया था. गौरतलब है कि बप्पी दा आज भी इंडस्ट्री के लिए गाने गाते हैं और वो गाने सुपरहिट रहते हैं. हाल में ही बप्पी दा ने तूने मारी एंट्रियां, ओ ला ला, अस्लामें इश्कुम यारा, यारा बिना चैन कहां रे जैसे अनेक गाने गाए हैं.

रेस-3 के लिए पहली बार जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं बॉबी देओल, बॉडी देखकर रह जाएंगे दंग

बिग बॉस 11: सपना चौधरी को नहीं मिला जनता का साथ, बाहर आकर बताया जीत का असली हकदार

Tags