Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कच्चा बादाम गाने वाले भुबन की बंद हुई कमाई, हालात बताते हुए निकले आंसू

कच्चा बादाम गाने वाले भुबन की बंद हुई कमाई, हालात बताते हुए निकले आंसू

नई दिल्ली: यूं तो सोशल मीडिया बड़े कमाल की चीज़ है. ये वो दुनिया है जहां कोई भी रातों रात आसमान का सितारा बन सकता है और दुनिया भर में नाम कमा सकता है. लेकिन इसका एक दूसरा चेहरा भी है जो तब दिखता है जब सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सितारे नीचे उतरते […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2023 21:33:32 IST

नई दिल्ली: यूं तो सोशल मीडिया बड़े कमाल की चीज़ है. ये वो दुनिया है जहां कोई भी रातों रात आसमान का सितारा बन सकता है और दुनिया भर में नाम कमा सकता है. लेकिन इसका एक दूसरा चेहरा भी है जो तब दिखता है जब सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सितारे नीचे उतरते हैं. ऐसी कुछ कहानी है कच्चा बादाम गाना गाकर वायरल होने वाले सिंगर भुबन बड्याकर की.

नहीं है कमाई का कोई विकल्प

इन दिनों कच्चा बादाम वाले भुबन मारे-मारे फिर रहे हैं. जिस गाने ने उन्हें देश भर में पहचान दी अब वह उसे गा ही नहीं पा रहे हैं. दरअसल उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वह ये गाना गाते हैं और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो उन्हें कॉपीराइट भेजकर रोका जाता है. एक संचार चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे वह कॉपीराइट से परेशान हो गए हैं. अब उन्हें शो भी नहीं मिल रहे हैं. इस समय उनके पास कोई भी कमाई का जरिया नहीं है. बता दें, वायरल होने से पहले भुबन मूंगफली बेचा करते थे लेकिन अब उनकी प्रसिद्धि के बाद उनके पास ये विकल्प भी नहीं बचा है.

कॉपीराइट से परेशान हैं भुबन

भुबन ने समाचार चैनल को बताया कि गोपाल नाम के एक शख्स ने उन्हें तीन लाख रुपए दिए और कहा कि वह इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर चलाएगा. इसके बाद उन्हें गाना अपलोड करते ही कॉपीराइट आने लगे हैं. जब गोपाल से उन्होंने इसके बारे में पूछा तो उसने भुबन को बताया कि उनका वायरल गाना अब गोपाल ने खरीद लिया है. भुबन का कहना है कि उस शख्स ने पैसे देते समय उनसे कुछ कागजों पर साइन भी करवाए थे.

अनपढ़ होने की वजह से भुबन ये समझ नहीं पाए और गोपाल नाम के व्यक्ति ने उनका फायदा उठा लिया. अब कॉपीराइट के कारण उनकी रोज़ी-रोटी संकट में आ गई है. बता दें, एक समय में ये गाना इतना वायरल हुआ था कि सोशल मीडिया पर हर तीसरी वीडियो में कच्चा बादाम ही चलता था. इसके बाद भुबन को कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी काम करने का मौका मिला था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद