Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma की फिल्म पर बड़ा संकट, पहले ही दिन कैंसिल हुए 90 फीसदी शोज

Kapil Sharma की फिल्म पर बड़ा संकट, पहले ही दिन कैंसिल हुए 90 फीसदी शोज

नई दिल्ली: अभिनेता और कॉमेडी के किंग कहलाने वाले कपिल शर्मा की फिल्म ज़्विगाटो अब सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. 17 मार्च को यह फिल्म रिलीज़ हुई है जिसे रिलीज़ होते ही बड़ा झटका लगा रहा है. दरअसल फिल्म को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. वहीं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2023 22:25:07 IST

नई दिल्ली: अभिनेता और कॉमेडी के किंग कहलाने वाले कपिल शर्मा की फिल्म ज़्विगाटो अब सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. 17 मार्च को यह फिल्म रिलीज़ हुई है जिसे रिलीज़ होते ही बड़ा झटका लगा रहा है. दरअसल फिल्म को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी. वहीं कपिल शर्मा का प्रमोशन भी काम नहीं आया है. इसी बीच खुद को अभिनेता बताने वाले तथाकथित फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी दावा कर दिया है कि कपिल शर्मा की फिल्म के 90 फीसदी शोज़ पहले ही कैंसल कर दिए गए हैं.

दरअसल केआरके ने एक बार फिर बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उन्होंने 17 मार्च को रिलीज़ हुई कपिल शर्मा की फिल्म ज़्विगाटो को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होने हमेशा की तरह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, ‘कपिल शर्मा स्टारर फिल्म #SharamKaro को 1-3% की जबरदस्त ओपनिंग मिली है. जबकि 90% शो ऑडियंस नहीं होने की वजह से कैंसिल हो जाते हैं. फिल्म के निर्माता इसके पूरी तरह से हकदार हैं, जिन्होंने एक जोकर को फिल्म स्टार बनाने की कोशिश की.’

पसंद किया गया था ट्रेलर

कपिल शर्मा को एक बेहतरीन कॉमेडियन और सिंगर के रूप में तो हम सब जानते ही हैं. उन्होंने कई फिल्में भी की हैं लेकिन पहले उनकी फिल्में उनके रियल लाइफ यानी कॉमेडी पर ही आधारित होती थीं. पर अब आपको कपिल शर्मा शर्मा गंभीर रोल्स में नज़र आने वाले हैं. बस वही कपिल इस समय अपने बदले-बदले रूप को लेकर चर्चा में है जो अब सिनेमा घरों में आ गई है.

गंभीर दिखे कपिल

इस फिल्म के ट्रेलर में कपिल शर्मा काफी शानदार एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं. अपनी पंचलाइन से सामने वाले को चुप करा देने वाले कपिल काफी गंभीर नज़र आ रहे हैं. उनकी एक्टिंग ने उनके फैंस और आलोचकों दोनों को ही शब्दहीन कर दिया है. बता दें, कपिल शर्मा पिछले कई दिनों से अपनी अगली फिल्म Zwigato के प्रोमोशंस को लेकर काफी व्यस्त चल रहे थे. अब उनकी फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. बता दें, नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म Zwigato के बस टीज़र ने ही सबके होश उड़ा दिए थे जिसमें कपिल का एक और नया रूप देखने को मिला था. बहरहाल उनकी फिल्म पहले दिन कुछ ख़ास कमाल करती नज़र नहीं आ रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद