Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11, 1 दिसंबर एपिसोड: विकास गुप्ता या प्रियांक शर्मा कौन होगा घर का अगला कैप्टन ?

बिग बॉस 11, 1 दिसंबर एपिसोड: विकास गुप्ता या प्रियांक शर्मा कौन होगा घर का अगला कैप्टन ?

सलमान खान के होस्ट वाले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के घर में कंटेस्टेंट के बीच विवाद हर रोज नया मोड लेता जा रहा है. अब बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिलिपुट टास्क के दौरान विजेता टीम और संचालक रहे विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा में से दो कंटेंस्टेंट का नाम कैप्टेंसी दावेदार के लिए चुनने के लिए कहा है.

बिग बॉस 11
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2017 12:45:50 IST

मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस 11 के घर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल में खत्म हुए लिलिपुट लग्जरी टास्क में सभी घरवाले टास्क के बहाने एक-दूसरे से जानी दुश्मनी निभाते नजर आए हैं. अब बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी टास्क के लिए घमासान शुरू हो गया है. इससे पहले बिग बॉस के घर में कैप्टेंसी दावेदारों को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. कैप्टेंसी दावेदार के रूप में प्रियांक शर्मा और विकास गुप्ता का नाम सामने आ रहा है.

दरअसल बिग बॉस 11 के 1 दिसंबर को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो सबी घरवाले घर के लिविंग रूम में नजर आ रहे हैं और बिग बॉस सभी घरवालों को यह कहते नजर आ रहे हैं कि घर के नए कैप्टन के चुनाव के लिए सभी घरवालों को लिलिपुट लग्जरी टास्क की विजेती टीम और संचालक विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा में से किन्हीं दो सदस्यों को कैप्टेसी दावेदार के रूप में चुनना होगा.

इसके बाद अर्शी खान तुरंत बोलती हैं कि हितेन तेजवानी और प्रियांक शर्मा इस पर आकाश ददलानी भी प्रियांक शर्मा और हितेन तेजवानी का नाम कैप्टेंसी दावेदार के रूप में लेते हैं. इसके बाद शिल्पा शिंदे भी प्रियांक शर्मा का ही नाम लेते हुए कहती हैं कि विकास पहले कैप्टन बन चुके हैं इसलिए प्रियांक का नाम देना चाहिए. इसके बाद बंदगी कालरा शिल्पा शिंदे और प्रियांक शर्मा का नाम लेते हुए कहती हैं कि ये दोनों कैप्टन नहीं बने हैं इन दोनों को मौका देना चाहिए.

बिग बॉस 11 Video: ‘oops moment’ का शिकार होते-होते बचीं शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता ने ऐसे बचाई इज्जत

Bigg Boss 11: अर्शी खान की सबसे बड़ी दुश्मन गहना वशिष्ठ की बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री

https://youtu.be/bttIzHlOftU

https://youtu.be/cm_c2QDMmgM

 

Tags