Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 16: छोटी सरदारनी ने ली सलमान खान के शो में एंट्री, प्रोमो किया शेयर

Bigg Boss 16: छोटी सरदारनी ने ली सलमान खान के शो में एंट्री, प्रोमो किया शेयर

Bigg Boss 16 नई दिल्ली : टीवी सीरियल की बहु छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया इस साल बिग बॉस 16 के घर में एंट्री करने वाली हैं। एक्ट्रेस की एंट्री का प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। हालाँकि एक्ट्रेस का चेहरा प्रोमो में सही से दिखाया नहीं गया है। […]

Bigg Boss 16
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 22:23:14 IST

Bigg Boss 16

नई दिल्ली : टीवी सीरियल की बहु छोटी सरदारनी फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया इस साल बिग बॉस 16 के घर में एंट्री करने वाली हैं। एक्ट्रेस की एंट्री का प्रोमो कलर्स ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है।

हालाँकि एक्ट्रेस का चेहरा प्रोमो में सही से दिखाया नहीं गया है। लेकिन उनकी आवाज और हल्की
सी झलक से फैंस उन्हें पहचान गए है।

छोटी सरदारनी टीवी की नंबर वन बहु है

बिग बॉस के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि टीवी की नंबर वन बहु अब देख सबसे कंट्रोवर्सियल शो में नजर आने वाली हैं। वैसे तो टीवी की नंबर वन बहुएं तो बहुत सारी रह चुकी हैं।

हम किस बहुत के बारे में बता रहे है? तो यह सस्पेंस यहीं खत्म करते बताते है कि आपकी प्यारी और सभी की चहीती बहु मेहर यानी निम्रत कौर अहलूवालिया बिग बॉस 16 शो का हिस्सा बनने जा रही हैं।

निम्रत के नाम से कमेंट बॉक्स भरा

निम्रत कौर अहलूवालिया की हल्की सी झलक दिखी और उनकी आवाज को सुनकर ही फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया. यहाँ तक की कमेंट बॉक्स में भी निम्रत का नाम लेते हुए ढेरों कमेंट्स आने शुरू हो गए.

एक्ट्रेस बिग बॉस में आ रही हैं ये बात जब से जाने है उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. फैंस शो में निम्रत का गेम देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

दिमागी खेल

इस बार शो में दिमागी खेल पर अधिक जोर दिया जा रहा है. शो के प्रोमो को देख कर तो ऐसा ही लगता है जहां सलमान खान कहते हैं कि ‘बिग बॉस’ खेल खेलेंगे. यानी कि सुबह होगी लेकिन ‘आसमान में चांद दिखेगा..घोड़ा सीधी चाल चलेगा. ग्रैविटी हवा में उड़ेगी..यहां तक कि आपकी परछाई भी आपका साथ छोड़ेगी.’

Big Boss 16 : Salman के शो में इस बार होंगे ये 5 बड़े बदलाव

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद