Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh: रणवीर सिंह आये नए अवतार में नज़र, फिल्म सेट से ‘सिंघम अगेन’ तस्वीरें की शेयर

Ranveer Singh: रणवीर सिंह आये नए अवतार में नज़र, फिल्म सेट से ‘सिंघम अगेन’ तस्वीरें की शेयर

मुंबई: फिल्म सिंघम रिटर्न्स की रिलीज के नौ साल बाद अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी थ्रीक्वल सिंघम अगेन के लिए फिर से एक साथ नज़र आने वाले है. बता दें कि करण जौहर के द्वारा निर्देशित फिल्म ब्लॉकबस्टर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में मुख्य किरदार रॉकी रंधावा के रूप में दर्शकों का […]

Ranveer Singh:
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2023 11:56:05 IST

मुंबई: फिल्म सिंघम रिटर्न्स की रिलीज के नौ साल बाद अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी थ्रीक्वल सिंघम अगेन के लिए फिर से एक साथ नज़र आने वाले है. बता दें कि करण जौहर के द्वारा निर्देशित फिल्म ब्लॉकबस्टर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में मुख्य किरदार रॉकी रंधावा के रूप में दर्शकों का दिल जीतने के दौरान अब रणवीर सिंह ‘सिंघम अगेन’ में अपने सुपर कॉप का किरदार ‘सिम्बा’ को दोहराने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इस पुलिस ड्रामा फिल्म की शूटिंग शनिवार को निर्देशक अभिनेता और रोहित के पुलिस ब्रह्मांड में सिम्बा की भूमिका निभाने वाले रणवीर सिंह की मौजूदगी में शुरू कर दी गयी है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर अभिनेता अजय देवगन ने कुछ तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा कि ”12 साल पहले हमने भारतीय सिनेमा को उसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स का नाम दिया था. हालांकि इतने सालों में हमें जो प्यार मिला है, उससे हमारी ताकत मजबूत हुई है और अब सिंघम परिवार बड़ा हो गया. बता दें कि आज हम सिंघम अगेन के साथ अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए एक साथ फिर से आए हैं!”.

जानें फिल्म कब रिलीज़ होगी

सिंघम’ साल 2011 में रिलीज हुई थी. साथ ही इसमें काजल अग्रवाल और प्रकाश राज ने मुख्य किरदार निभाई थीं. हालांकि इसके बाद 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ रिलीज हुई और दोनों प्रोजेक्ट्स बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के द्वारा दीपिका और अजय पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आने वाले है. बता दें कि ये फिल्म दिवाली 2024 पर बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयारहो चुकी है. बता दें कि ‘सिघम अगेन’ को कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ और अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के साथ टक्कर देखने को मिलेगी.

 

Alia Bhatt: संजय लीला भंसाली के नए प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट की एंट्री की उम्मीद