Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण ने रचाई रणवीर सिंह के नाम की मेहंदी, कार्यक्रम में ये गीत सुनते ही भर आईं आंखें

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण ने रचाई रणवीर सिंह के नाम की मेहंदी, कार्यक्रम में ये गीत सुनते ही भर आईं आंखें

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: मंगलवार को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की संगीत और मेहंदी सेरेमनी थी. मेहंदी कार्यक्रम में शुभा मुद्गल ने जब ठुमरी गाई तो दीपिका पादुकोण की आंखें भर आईं. दीपिका को भावुक होता देख रणवीर वहां पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया.

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding deepika break down mehandi
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2018 00:26:07 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: आज बॉलीवुड के ‘बाजीराव-मस्तानी’ यानी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी है. इटली के लेक कोमो स्थित विला डेल बालबियानेलो में वह परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाएंगे. मंगलवार को दीपवीर की संगीत और मेहंदी सेरेमनी थी. संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड की जानी-मानी गायिका हर्शदीप कौर ने समां बांध दिया. मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुए एक गेस्ट ने बताया कि मेहंदी फंक्शन के दौरान जब शुभा मुद्गल ने ठुमरी गाई तो दुल्हन दीपिका की आंखें भर आईं. उनकी आंखों को नम होता देख उनके मिस्टर हीरो रणवीर फौरन वहां पहुंचे और उन्होंने दीपिका को झट से गले लगा लिया.

संगीत सेरेमनी में दूल्हे-दुल्हन समेत उनके परिजनों और दोस्तों ने जमकर डांस किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दीपिका और रणवीर ने भी कई गानों पर डांस किया. हर्शदीप कौर को उनकी संगीत सेरेमनी के लिए ही बुलाया गया था. मंगलवार रात हर्शदीप ने अपने पति संग इटली के लेक कोमो से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो भी शेयर की लेकिन महज कुछ मिनटों बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. बताते चलें कि दीपिका-रणवीर की शादी में मेहमानों को मोबाइल फोन संग लाने की मनाही है. लिहाजा अभी तक संगीत और मेहंदी की कोई भी फोटो सामने नहीं आ पाई है.

गौरतलब है कि 14 और 15 नवंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से दो बार शादी रचाएंगे. नवविवाहित कपल 18 नवंबर को सपरिवार भारत लौटेगा. इसके बाद इसी महीने के अंत में उनकी शादी का रिसेप्शन होगा. दीपवीर ने बेंगलुरु और मुंबई में रिसेप्शन आयोजित किया है. परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बाद उनके रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा होगा. कुछ दिनों पहले दीपिका और रणवीर अपनी शादी और रिसेप्शन के कार्ड बांटते हुए एक साथ नजर आए थे. सूत्रों की मानें तो दीपवीर की शादी के बाद अगले महीने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास शादी करने जा रहे हैं. प्रियंका और निक राजस्थान के उदयपुर में शादी करेंगे.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी में महफिल जमाने पहुंचीं सिंगर हर्शदीप कौर, संगीत कार्यक्रम के बाद कही ये बात

 

Tags