Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone Ranveer Singh wedding: पूजा, प्रार्थना, फूल मुडी सेरेमनी में नारियल बदलने की रस्म के बाद होगी दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding: पूजा, प्रार्थना, फूल मुडी सेरेमनी में नारियल बदलने की रस्म के बाद होगी दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी

Deepika Padukone Ranveer Singh wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. पूजा, प्रार्थना के बाद फूलमुडी सेरेमनी में नारियल और हल्दी बदले जाने के बाद दोनों की शादी होगी. दोनों की शादी अगले दिन भी होगी.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2018 01:35:18 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी का दिन आ ही गया है. दीपवीर आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आज मस्तानी बाजीराव की हो जाएगी. दीपिका और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को दो दिन शादी करेंगे. एक शादी कोंकणी रीति रिवाजों से होगी तो दूसरी शादी सिंधी रीति रिवाजों के साथ होगी. ऐसा दोनों ने एक दूसरे की मान्यताओं की कद्र करते हुए डिसाइड किया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज फाइनली शादी के बंधन में बंध जाएंगे. आज वे दोनों अपने परिवारों की मौजूदगी में रिंग एक्सचेंज करेंगे. इसके अलावा कोंकणी रीति के हिसाब से कपल फूल मुडी कार्यक्रम में भी हिस्सा लेगा.

इससे पहले दीपवीर के बारे में खबर आई थी कि इस साल दीपिका पादुकोण ने जन्मदिन पर मालदीव में रणवीर सिंह के साथ एंगेजमेंट कर ली है. हालांकि, दोनों में से किसी ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की थी. फूल मुडी कार्यक्रम के बाद दोनों परिवार पूजा अर्चना करेंगे. इसके साथ ही हल्दी पाउडर और नारियल की अदला बदली होगी. दुल्हन के पिता दूल्हे के पैर धोएंगे और अपने परिवार का हिस्सा बनने के लिए स्वागत करेंगे.

इससे पहले मंगलवार को संगीत कार्यक्रम हो चुका है. संगीत कार्यक्रम में रणवीर सिंह ने तूने मारी एंट्री यार गाने पर डांस किया था. संगीत कार्यक्रम में हर्षदीप कौर और उनकी टीम ने परफॉर्म किया था. रणवीर दीपिका ने शादी में शरीक होने के लिए अपने कुछ क्लोज फ्रेंड्स और परिवार वालों को ही बुलाया है. दोनों ने शादी की तैयारियों को काफी सीक्रेट रखा है. शादी समारोह में गेस्ट्स के मोबाइल ले जाने पर भी बैन है. हर्षदीप कौर ने एक फोटो शेयर की थी. इसके अलावा कोई फोटो सामने नहीं आई है. 

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: दीपिका पादुकोण ने रचाई रणवीर सिंह के नाम की मेहंदी, कार्यक्रम में ये गीत सुनते ही भर आईं आंखें

Deepika Padukone Ranveer Singh Sangeet Ceremony: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के संगीत कार्यक्रम में काला शा काला, मेहंदी है रचने वाली, गानों पर थिरके गेस्ट

Tags