Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • धनुष और ऐश्वर्या का नहीं होगा तलाक, बच्चों के लिए किया पैचअप

धनुष और ऐश्वर्या का नहीं होगा तलाक, बच्चों के लिए किया पैचअप

मुंबई: Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Divorce: सुपरस्टार धनुष अपनी फिल्मों में तो अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों उनकी पर्सनल लाइफ में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। दरअसल, धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने तलाक लेने का फैसला लिया है। हालांकि अब खबरें आ रहीं हैं कि सुपरस्टार […]

dhanush aishwarya divorce
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2022 17:01:50 IST

मुंबई: Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Divorce: सुपरस्टार धनुष अपनी फिल्मों में तो अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों उनकी पर्सनल लाइफ में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है। दरअसल, धनुष और उनकी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने तलाक लेने का फैसला लिया है। हालांकि अब खबरें आ रहीं हैं कि सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने तलाक टालने का फैसला लिया है। कपल ने जनवरी में अपने अलग होने का ऐलान किया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कि धनुष और ऐश्वर्या फिलहाल अपने तलाक को पोस्टपोन कर रहे है। अब तलाक की खबरों पर धनुष के पिता और साउथ के दिग्गज निर्देशक कस्तूरी राजा का रिएक्शन सामने आया है।

नहीं होगा तलाक

दरअसल डायरेक्टर कस्तूरी राजा ‘आनंद विकटन मैगजीन’ के इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। वहां उनसे धनुष और ऐश्वर्या के तलाक टलने की खबरों पर सवाल पूछा गया। जिस पर कस्तूरी ने सीधे जवाब देने से मना कर दिया और कहा- ‘वो केवल अपने बच्चों की ख़ुशी चाहते हैं।

रजनीकांत के घर हुआ तय

एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने अपने तलाक को रोकने का निर्णय ले लिया है। इतना ही नहीं दोनों के परिवारों ने रजनीकांत के घर पर एक बैठक भी की थी। जहां यह भी तय किया गया कि धनुष और ऐश्वर्या अपने रिश्ते पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक धनुष और ऐश्वर्या ने ये कंफर्म नहीं किया है।

आसान नहीं है तलाक

खबरे आई थी कि धनुष और ऐश्वर्या अपने बच्चों को लेकर काफी गंभीर हैं। दोनों अपनी जिंदगी के फैसले बच्चों को ध्यान में रखकर लेते हैं ताकि उनके बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या या दुख न हो। फिर तलाक जैसा फैसला लेना दोनों के लिए आसान नहीं है।

जनवरी में लिया था फैसला

ऐश्वर्या ने इसी साल जनवरी में धनुष से अलग होने का ऐलान किया था। दोनों साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने अब अपनी 18 साल पुरानी शादी को छोड़ तलाक लेने का फैसला लिया है। इसके पहले दोनों के फैंस ने अलग न होने की खबर सुन खुशी व्यक्त की थी लेकिन अब इस नई खबर से उनका मन फिर से निराश हो गया है।

 

 

YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा

YRKKH: अपने प्यार को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा, मंजिरी से है उम्मीद

Tags

dhanush