Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Song Mohabbat: फन्ने खान का गाना मोहब्बत रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक जीत लेगा दिल

Fanney Khan Song Mohabbat: फन्ने खान का गाना मोहब्बत रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक जीत लेगा दिल

Fanney Khan Song Mohabbat: अनिल कपूर, राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान का पहला गाना मोहब्बत रिलीज हुआ है. गाने के बोल मजेदार के साथ ही ऐश्वर्या का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक फैंस को हैरान कर देगा. गाने के बोल जवान मोहब्बत को सुनिधि चौहान ने गाया है जिसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे है.

fanney khan first song mohbaat featuring aishwarya rai
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2018 15:21:46 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खान का पहला गाना मोहब्बत कुछ ही देर मे रिलीज होने वाला है. फिल्म के ट्रेलर में गाने के बोल सुनाई दिए थे जो काफी मजेदार लगा रहा है. अब बेबी सिंह उर्फ ऐश्वर्या राय जवान मोहब्बत का इशारा समझाने आ गई है. गाने में ऐश्वर्या का ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक फैंस को एक बार फिर उनके पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लुक की याद दिलाएगा.

मोहब्बत गाना सुन आपको भी इससे प्यार हो जाएगा. गाने में अपने लुक के साथ ऐश्वर्या सबका दिल चुरा रही है. ऐश्वर्या फिल्म में एक फेमस सिंगर की भूमिका में है जिसकी तरह अनिल कपूर की बेटी लता बनना चाहती है. अनिल को लता मंगेशकर के गाने खूब पसंद हैं और वो अपनी बेटी को भी लता जैसा बनना चाहते हैं. लेकिन लता बेबी सिंह जैसी बनना चाहती है.

अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए अनिल कपूर राजकुमार राव के साथ मिलकर ऐश्वर्या यानी बेबी सिंह को किडनैप कर लेते हैं. वहीं दूसरी ओर, लता अपने बाप अनिल कपूर की तरह किसी चॉल का छोटा सिंगर बनकर नहीं रहना चाहती. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म फन्ने खान 3 अगस्त को रिलीज हो रही है.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसकी काफी चर्चा हो रही है. लंबे समय बाद अनिल कपूर और ऐश्वर्या एक साथ फिल्म में काम कर रहे है. तो राजकुमार राव को पहली बार फिल्म में अनिल और ऐश्वर्या के साथ काम करने का मौका मिला है.

Fanney Khan Trailer Review: कई कहानियों को अपने में समेटे है ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव, अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां

Fanney khan Trailer : अनिल कपूर का अलग अंदाज, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के रोमांस के साथ फन्ने खान का ट्रेलर रिलीज

Tags