Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fanney Khan Song Mohabbat Social Reactions: फन्ने खां के मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय के सिजलिंग डांस ने फैंस को किया कायल

Fanney Khan Song Mohabbat Social Reactions: फन्ने खां के मोहब्बत गाने में ऐश्वर्या राय के सिजलिंग डांस ने फैंस को किया कायल

Fanney Khan Song Mohabbat Social Media Reactions: ऐश्वर्या राय की फिल्म फन्ने खां का नया गाना मोहब्बत रिलीज हो गया है. और गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे पसंद करने वालों के रिएक्शन की भरमार हो गई है. गाने में ऐश्वर्या के शॉर्ट ड्रेस वाले लुक और उनकी ब्यूटी देख फैंस को तो अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.

FANNEY KHAN SONG MOHABAAT SOCIAL REACTIONS
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2018 16:43:48 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव की फिल्म फन्ने खान का पहला गाना मोहब्बत रिलीज हो गया है. रॉकस्टार बेबी सिंह फैंस को मोहब्बत का मतलब समझाने आई है. सुनिधि चौहान की आवाज और ऐश्वर्या का शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस लुक एक बार फिर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे रहा है.

रॉकस्टार बेबी सिंह उर्फ ऐश्वर्या राय का मोहब्बत गाना उनका इंट्रोडक्शन सॉन्ग है. गाने के बोल जवान है मोहब्बत, हसीन है जमाना लुटाया  है दिल ने खुशी का खजाना सुन आप भी झूमेंने को मजबूर हो जाएंगे जैसे ऐश के फैंस हो गए है. सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज होते ही फैंस के कमेंटस की बाढ़ आ गई है. लोगों को ऐश्वर्या का स्टाइलिश लुक पसंद आ रहा हैं तो सुनिधि के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है.

लंबे समय बाद फैंस को सुनिधि की पावर पैक्ड आवाज सुनने का मौका मिला और वो भी ऐश्वर्या द्वारा लिप सिंक के जरिए. कुछ तो बेबी सिंह यानि ऐश्वर्या के इस गाने को सुन कर मर ही गए है ये एक फैन का कहना है. वहीं गाने में ऐश्वर्या के डांस के भी फैंस दीवाने हुए जा रहे है. मोहब्बत गाने मे ंउनका डांस देखना ही फैंस को झूमने और पागल करने के लिए काफी है.

फिल्म का पहला गाना ही इतना धांसू हैं तो फिल्म कितनी शानदार होगी इस बात का अंदाजा तो 3 अगस्त को लगेगा. लेकिन उससे पहले ही ऐश्वर्या ने अपने लुक और ब्यूटी से फैंस के दिलों में आग लगा दी है. फिल्म में राजकुमार राव के साथ ऐश्वर्या राय का रोमांस भी फिल्म की यूएसपी होने वाली है.

https://twitter.com/AishwaryaPlanet/status/1016984138409132032

https://twitter.com/Samikshasrivas5/status/1016990641224421378

https://twitter.com/GODDESash/status/1016758202002599937

https://twitter.com/_s999a/status/1016989118444855296

https://twitter.com/iHrithik_Agent/status/1016997509053362176

Fanney Khan Song Mohabbat: फन्ने खान का गाना मोहब्बत रिलीज, ऐश्वर्या राय बच्चन का ग्लैमरस लुक जीत लेगा दिल

Fanney khan Trailer : अनिल कपूर का अलग अंदाज, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव के रोमांस के साथ फन्ने खान का ट्रेलर रिलीज

Tags