Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gali Guleiyan celebrities Review: जॉन अब्राहम से लेकर राजकुमार राव तक इन बॉलीवुड सितारों ने की मनोज बाजपेयी की गली गुलियां की तारीफ

Gali Guleiyan celebrities Review: जॉन अब्राहम से लेकर राजकुमार राव तक इन बॉलीवुड सितारों ने की मनोज बाजपेयी की गली गुलियां की तारीफ

मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां आज 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम , राजकुमार राव के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने फिल्म की काफी तारीफ भी की है. बता दें कि दीपेश जैन की ‘इन द शैडोज़’ के रूप में भी जाने जानी वाली ‘गली गुलियां’ पहले ही 20 अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में रिलीज हो चुकी है.

Gali Guleiyan celebrities Review
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2018 09:30:46 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां शुक्रवार, 7 सितंबर 2018 को य़ानि आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म गली गुलियां के रिलीज के साथ ही इसे लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. मनोज बाजपेयी की फिल्म दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीतने में कामयाब हो रही है. जी हां गली गुलियां को लेकर सेलिब्रिटीज की तरफ से मनोज बाजपेयी खूब तारीफें बटोऱ रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म को सेलेब्स की ओर से शानदार रिव्यू भी मिल रहे हैं. जॉन अब्राहम से लेकर राजकुमार राव तक कई सेलेब्स ने गली गुलियां में शानदार अभिनय के लिए मनोज बाजपेयी की जमकर तारीफ भी की है.

स्त्री एक्टर राजकुमाऱ राव ने फिल्म गली गुलियां में मनोज बाजपेयी के अभिनय की खूब तारीफ की है. वहीं जॉन अब्राहम ने भी फिल्म गली गुलियां को शानदार बताया है. वहीं फिल्म समीक्षकों ने भी गली गुलियां की स्टोरी को दमदार  बताया है. निर्देशक दीपेश जैन की ‘इन द शैडोज़’ के रूप में भी जाने जानी वाली ‘गली गुलियां’ पहले ही 20 अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में रिलीज हो चुकी है. गली गुलियां एक हिंदी मनोवैज्ञानिक ड्रामा मूवी है, जिसमें मनोज बाजपेयी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो पड़ोसियों के घर में हिडन कैमरे लगाकरर उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखते हैं. इतना ही नहीं मनोज बाजपेयी अपने एक पड़ोसी की उस हरकत पर भी कार्रवाई करते हैं जब वो अपने जवान बेटे को कसाई बनाने के लिए बुरी तरह से पीटता है. 

Gali Guleiyan celebrities Review :

https://twitter.com/zmilap/status/1036697324926455808

https://twitter.com/suzannebernert/status/1037240187489738752

https://twitter.com/zmilap/status/1036613277432926208

Gali Guleiyan Social Media Reaction Live Update: मनोज बाजपेयी की गली गुलियां को सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिएक्शन

Gali Guleiyan Box Office Collection Day 1 Live Update: मनोज बाजपेयी की गली गुलियां पहले दिन कमा सकती है 6 करोड़

 

Tags