Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gali Guleiyan Social Media Reaction : मनोज बाजपेयी की गली गुलियां को सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिएक्शन

Gali Guleiyan Social Media Reaction : मनोज बाजपेयी की गली गुलियां को सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिएक्शन

मनोज बाजपेयी (Manoj bajpayee) की अपकमिंग फिल्म गली गुलियां (Gali Guleiyan) आज शुक्रवार 7 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. हिंदी मनोवैज्ञानिक ड्रामा पर आधारिक फिल्म गली गुलियां को सोशल मीडिया को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. मनोज बाजपेयी के अभिनय की भी जमकर तारीफ की जा रही है.

Gali Guleiyan Social Media Reaction
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2018 07:55:35 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Gali Guleiyan Social Media Reaction :  मनोज बाजपेयी की फिल्म गली गुलियां बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म में मनोज बाजपेयी अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिन जीतने में कामयाब हो रहे हैं. फिल्म की रिलीज के साथ ही गली गुलियां को लेकर सोशल मीडिया पर जबदस्त रिएक्शन आने शुरू हो गए है. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर जगह फिल्म गली गुलियां की चर्चा हो रही है. मनोज बाजपेयी की फिल्म को दर्शको की ओर से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में मनोज बाजपेयी के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही हैं.

जी हां फिल्म गली गुलियां की कहानी को कई यूजर्स बेहद शानदार भी बता रहे हैं. दिपेश जैन के निर्देशन में बनी फिल्म गली गुलियां एक हिंदी मनोवैज्ञानिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म में मनोज बाजपेयी एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो अकेले ही अपनी दुनिया में मस्त रहता है. खास बात यह है कि फिल्म में मनोज बाजपेयी अपने पड़ोंसियों के घर में क्या हो रहा है और क्या नहीं ये सब जानने के लिए कुछ छुपे हुए कैमरे लगा देते हैं औऱ अपने घर पर ही सबके घर का हाल जानते हैं.

Gali Guleiyan Social Media Reaction :

https://twitter.com/ANURAG10461786/status/1036513786872520704

Gali Guleiyan celebrities Review Live Update: जॉन अब्राहम से लेकर राजकुमार राव तक इन बॉलीवुड सितारों ने की मनोज बाजपेयी की गली गुलियां की तारीफ

Gali Guleiyan Social Media Reaction Live Update: मनोज बाजपेयी की गली गुलियां को सोशल मीडिया पर मिला शानदार रिएक्शन

Tags