नई दिल्ली: फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शो का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. कपिल शर्मा के फैंस को उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार है. शो के टीजर में कपिल शर्मा का वही कॉमेडी अंदाज देखने को मिला, लंबे ब्रेक के बाद कपिल एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं तो एक्साइटमेंट उनके लिए और उनके फैंस के लिए काफी है. फिलहाल तो शो के पहले एपिसोड की कुछ झलकियां सामने आईं हैं. कपिल शर्मा के फैन क्लब से इन वीडियो को शेयर किया गया है.
कपिल शर्मा के शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन अपनी फिल्म रेड का प्रमोशन करते नजर आएंगे. इन झलकियों में कपिल के साथ अजय देवगन खड़े नजर आ रहे हैं. शो के लाइव टेलीकास्ट को देखने के लिए पूरा हाल दर्शकों से खचा खच भरा दिखाई दे रहा है. वहीं कपिल शर्मा की पुरानी टीम के कुछ कलाकार भी उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों में कपिल के साथ कीकू शारदा दिखाई दे रहे हैं. कीकू का पुराना अंदाज नए फ्लेवर के साथ इस शो में देखने को मिलेगा. इसके साथ चंदन प्रभाकर भी कपिल के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें सोनी टीवी पर शुरू होने वाले फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा में कपिल के साथ उनके कई पुराने साथी वापसी कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर हालांकि कपिल की इस टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे. कपिल अपने इस शो का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. अब देखना होगा की कपिल का अंदाज इस बार उनके फैंस को हंसानें में कितना कामयाब होता है.
Latest pictures from the sets Of #FamilyTimewithKapilSharma ? RT if you can't wait to watch the show ?@KapilSharmaK9 @ajaydevgn pic.twitter.com/L6GcRKidNM
— Kapil Sharma FC (@KapilFans) March 15, 2018
https://twitter.com/KapilUniverse/status/974163794493554688
#FamilyTimeWithKapilSharma rehearsals ?????????Wohoooo????????? pic.twitter.com/I8F82TWmdw
— ?????? (@rutuja_13) March 13, 2018
https://twitter.com/rutuja_13/status/973387889236049920
बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और रजनीकांत की फिल्म 2.0 की टक्कर से लग रहा है आमिर खान को डर
सलमान खान के एक और हुनर का हुआ खुलासा, रेस 3 के लिए लिखा रोमांटिक गाना