Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Good News Shooting Begins: कियारा आडवाणी – दिलजीत दोसांझ ने शुरू की गुड न्यूज की शूटिंग, करण जौहर ने शेयर किया सेट से ये वीडियो

Good News Shooting Begins: कियारा आडवाणी – दिलजीत दोसांझ ने शुरू की गुड न्यूज की शूटिंग, करण जौहर ने शेयर किया सेट से ये वीडियो

Good News Shooting Begins: करण जौहर ने ट्विटर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि आज से फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग शुरू हो गई है. इस वीडियो में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ फिल्म को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. जल्द ही अक्षय कुमार और करीना कपूर भी गुड न्यूज की शूटिंग शुरू करेंगे. अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 शुक्रवार को रिलीज हुई है.

karan johar good news shooting begins
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2018 10:09:32 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग आज यानी की शुक्रवार से शुरू हो गई है. इस फिल्म का करण जौहर ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया है. फिल्म में कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार और करीना कपूर नजर आएंगे. फिलहाल करण जौहर ने शूटिंग शुरू होने के साथ सेट से कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. करण जौहर ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि अक्षय कुमार और करीना कपूर जल्द ही शूटिंग का हिस्सा बनेंगे. ये फिल्म शादीशुदा जोड़े की है जो बच्चे के लिए काफी मशक्कत करता है और सेरोगेसी के माध्यम से अपने परिवार को पूरा करता है.  

बता दें गुड न्यूज  का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं जोकि इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. करण जौहर ने कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ का जो वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में कियारा के हाथ में गुड न्यूज का क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है. कियारा आडवाणी जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में भी नजर आएंगी. दिलजीत के साथ उनकी पहली बार जोड़ी सिल्वरस्क्रीन पर बनने जा रही है. अक्षय कुमार और करीना कपूर इससे पहले गब्बर इज बैग और कंबख्त इश्क में नजर आ चुके हैं और अब गुड न्यूज में उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी. 

https://twitter.com/karanjohar/status/1068356235781562368

आपको बता दें हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 रिलीज हुई है ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अक्षय कुमार इस फिल्म में नेगेटिव रोल में है वहीं फिल्म में ऐमी जेक्सन और रजनीकांत भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं  

2.0 Chennai Box Office Day 1 Collection : रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 ने पहले दिन चेन्नई में कमाए 2.64 करोड़, तोड़ सकती है बाहुबली, काला और सरकार का रिकॉर्ड

Akshay Kumar Rajnikant 2.0 Sequel: 2.0 के बाद हो गई रोबोट के तीसरे सीक्वल की भी तैयारी, रजनीकांत के साथ होगा अब नया विलेन

Tags