Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर गिरी रणवीर सिंह की गली बॉय की कमाई, कमाए 13.10 करोड़

Gully Boy Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर गिरी रणवीर सिंह की गली बॉय की कमाई, कमाए 13.10 करोड़

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 2: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ ओपनिंग की है. पहले दिन 19 करोड़ कमाने के बाद फिल्म दूसरे दिन 13.10 करोड़ कमा सकती है. रणवीर सिंह की शानदार एक्टिंग और आलिया भट्ट की दमदार भूमिका ने फैन्स को चकित कर दिया है.

ranveer singh alia bhatt gully boy box office collection prediction day 2
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2019 11:33:57 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो चुकी है.गरीबी में पले बढ़े स्ट्रीट रैपर्स पर बनी कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की बेहतरीन अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया है. फिल्म को मिले जबरदस्त रिव्यू ने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ की कमाई कर ली है. और शुक्रवार दूसरे दिन फिल्म गली बॉय ने 13.10 करोड़ रुपए कमा लिए है जिसके बाद फिल्म दो दिन में 32.50 करोड़ कमा चुकी है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कमाई का आंकड़ा शेयर किया है. वहीं फिल्म का रिव्यू करते हुए कहा- फिल्म में एक दलित व्यक्ति के संघर्षों को शानदार ढंग से दिखाया गया है. जोया अख्तर की अब तक की बेस्ट फिल्म. रणवीर सिंह शानदार है… आलिया भट्ट इल्कैट्रीफाइंग है तो सिद्धार्थ चतुर्वेदी सुपर. फेमस फिल्म क्रिटीक तरण आर्दश के इस रिव्यू के बाद से ही दर्शकों के अंदर फिल्म देखने का क्रेज बढ़ गया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री के साथ ही फिल्म की शानदार कहानी और रणवीर सिंह का रैप देखना भी न भूले.

गली बॉय के अलावा रणवीर सिंह और आलिया भट्ट करण जौहर की पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त में भी नजर आएंगे. हालांकि, फिल्म में दोनों एक दूसरे के अपोजिट नजर नहीं आएंगे, लेकिन फिल्म में दोनों का ही रोल काफी अहम है. तख्त के अलावा आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी होंगे. फिलहाल, आप इस वीकेंड रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय देखना मिस करे.

Gully Boy Movie Review: जानिए कैसी है रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय, पढ़िए मूवी का रिव्यू

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 1: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय रिलीज, ओपनिंग डे पर कमा सकती है 15 करोड़ रुपए

Tags