बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही हैं. सिंबा एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले बीती शाम मुंबई में गली बॉय की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. फिल्म गली बॉय की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के कास्ट और क्रू मेंबर्स को छोड़कर कोई बड़े स्टार्स नजर नहीं आए. गली बॉय की स्क्रीनिंग में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा जोया अख्तर समेत फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची. बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है.
जी हां फिल्म गली बॉय की स्क्रीनिंग में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट बेहद अतरंगी स्टाइल में नजर आए. स्क्रीनिंग के दौरान जहां रणवीर सिंह कलरफुल शर्ट पहने स्टाइलिश पोज देते नजर आए. वहीं आलिया भट्ट भी येलो एंड व्हाउइट ड्रेस में काफी हॉट नजर आईं. कैमरे के सामने पोज देते हुए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह काफी खुश नजर आए. हालांकि फिल्म गली बॉय की स्क्रीनिंग में इनके अलावा और कोई बड़े कास्ट नहीं दिखे.
बता दें कि फिल्म गली बॉय का गाना अपना टाइम आएगा पहले ही यूट्यूब पर धमाल मचा चुका है. फिल्म में रणवीर सिंह एक स्ट्रीट रैपर के रोल में नजर आ रहे हैं. जो कि बहुत बड़ा रैपर बनना चाहता है, वहीं फिल्म में आलिया भट्ट रणवीर के साथ रोमांस करती दिखेंगी. रणवीर और आलिया पहली बार एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म गली बॉय को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्साह है.
https://www.instagram.com/p/BtikBzclyrR/
Ranveer Singh Video: रणवीर सिंह का खुलासा, शादी के बाद दीपिका पादुकोण मेरे लिए बनाती है रसम चावल