Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gully Boy Dialogue Promo: गली बॉय का डायलॉग प्रोमो गली का छोकरा आज हुआ रिलीज, पहले से ही फिल्म का रैप सांग अपना टाइम आएगा मचा रही है धूम

Gully Boy Dialogue Promo: गली बॉय का डायलॉग प्रोमो गली का छोकरा आज हुआ रिलीज, पहले से ही फिल्म का रैप सांग अपना टाइम आएगा मचा रही है धूम

Gully Boy Dialogue Promo: गली बॉय का डायलॉग प्रोमो गली का छोकरा आज रिलीज हो गई है. इससे पहले ही फिल्म का रैप सांग अपना टाइम आएगा धूम मचा रही है.

RANVEER SINGH PHOTO
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2019 15:10:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. फिल्म गली बॉय रिलीज के पहले से ही सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह के लुक से लेकर उनपर फिल्माए गली बॉय रैप सांग तक सबकुछ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. अब से कुछ देर पहले ही फिल्म का डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह ने कई रैप किए हैं. इसससे पहले भी रणवीर सिंह लेडिज वर्सेज रिकी बहल के टाइटल ट्रैक में रैप गाया था.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय रिलीज के लिए अब बिल्कुल तैयार है. गली बॉय मुबंई के साधारण लड़के डिवाइन और नैजी की कहानी है. साल 2018 रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के लिए काफी लकी रहा है. 

https://www.youtube.com/watch?v=S4juMK7WGvc

फिल्म में आलिया भट्ट एक मेडिकल स्टूडेंट का रोल प्ले कर रही हैं. जबकी रणवीर पहली बार एक रैपर के रोल में हैं. फिल्म 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी. फिल्म के चार गाने अबतक रिलीज हो चुके हैं. पहला गाना, हिप-हॉप, दूसरा अपना टाइम आएगा और तीसरा मेरी गली में. दर्शक सभी गानों को खूब पसंद कर रहे हैं.

Gully Boy Doori Song: गली बॉय का नया गाना दूरी रिलीज, एक बार फिर रैप करते नजर आए रणवीर सिंह

Ranveer Singh Hollywood Film: हॉलीवुड फिल्म के ऑडिशन में पास होने के बाद आखिर रणवीर सिंह ने क्यों नहीं किया काम

https://www.instagram.com/p/BtgYUdjhDBS/

Tags