Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Guntur Kaaram: ‘गुंटूर कारम’ ने 200 करोड़ क्लब में ली शानदार एंट्री, रीजनल सिनेमा में रचा इतिहास

Guntur Kaaram: ‘गुंटूर कारम’ ने 200 करोड़ क्लब में ली शानदार एंट्री, रीजनल सिनेमा में रचा इतिहास

नई दिल्ली: महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कारोबार कर रही है। फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है, तो वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का दबदबा है। फिल्म ने अपने पांच दिनों के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया […]

Guntur Kaaram
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2024 20:28:06 IST

नई दिल्ली: महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कारोबार कर रही है। फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है, तो वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का दबदबा है। फिल्म ने अपने पांच दिनों के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर ही दुनियाभर में 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है।

अपने पहले हफ्ते में ‘गुंटूर कारम’ ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। बता दें कि फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है। जिसके अनुसार 212 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram)200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली साल 2024 की पहली फिल्म बन गई है।

गुंटूर कारम बनी हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

जानकारी दे दें कि महेश बाबू की फिल्म ने साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। जहां इस साल अब तक अयलान, हनुमान, मैरी क्रिसमस, ना सामी रंगा और कैप्टन मिलर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। वहीं ‘गुंटूर कारम’ ने इन सभी फिल्मो(Guntur Kaaram) को पछाड़कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

रचा इतिहास

‘गुंटूर कारम’ के प्रोडक्शन हाउस के अनुसार महेश बाबू की फिल्म ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 212 करोड़ कमाकर रीजनल सिनेमा में भी इतिहास रच दिया है। अब तक किसी फिल्म ने इतनी तेजी से रीजनल सिनेमा में 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं ली थी।

महेश बाबू की 200 करोड़ी लिस्ट में दूसरी फिल्म की एंट्री

बता दें कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘गुंटूर कारम’ 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली महेश बाबू की दूसरी फिल्म भी बन गई है। वहीं पहले नंबर पर 214.8 करोड़ की कमाई के साथ अब भी फिल्म सरिलेरु नीकेवरु है। फिल्म ‘गुंटूर कारम’ यह आंकड़ा पार करने के काफी करीब आ गई है।

यह भी पढ़े: