Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी से दुबई में की सगाई, हॉट एयर बैलून में किया प्रपोज

हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी से दुबई में की सगाई, हॉट एयर बैलून में किया प्रपोज

छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इनदिनों दुबई में काफी मस्ती कर रही हैं. लेकिन खबरें आ रही है कि हिना खान ने रॉकी के साथ सगाई कर ली है. खबरों की माने तो रॉकी ने हॉट एयर बैलून मे घुटने के बल पर बैठकर रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया है.

Hina Khan and Rocky Jaiswal got engaged, Rocky proposed hina with a ring in mid-air in dubai !
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2018 10:13:34 IST

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ दुबई में सगाई कर ली है. खबरें आ रही है कि रॉकी ने हॉट एयर बैलून मे घुटने के बल पर बैठकर रिंग के साथ प्रपोज किया है. हिना के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज था. खबरों की माने तो रॉकी ने रिंग के साथ हिना को प्रपोज करने के लिए काफी समय से योजना बनाई थी. हिना के साथ दुबई में छुट्टिया सेलिब्रेट करना हॉट एयर बैलून पर हिना को प्रपोज करना सब कुछ उनका पहले से तय पलान था.
बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान और रॉकी के रिलेशनशिप की बात सामने आई थी. बिग बॉस के घर में रॉकी ने पूर देश के सामने अपने दिल की बात कही थी. तभी से उन दोनों की शादी की खबरें काफी सुर्खियों में रही है. उनकी सगाई के खबरों से उनके फैंस काफी खुश है. हिना खान और रॉकी की मुलाकात सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता के सेट पर हुई थी. रॉकी सीरियल को प्रोड्यूस कर रहे थे. तभी से दोनों के बीच दोस्ती हुई है. फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे जल्द ही दोनों शादी करने वाले है.

इनदिनों हिना खान और रॉकी दुबई काफी मस्ती कर रहे है. हिना खान अपनी और रॉकी की फोटो इस्टाग्राम पर शेयर कर रही है जिन्हें लोगा काफी पसंद कर रहे है. टीवी की दूनिया में हिना खान काफी खूबसूरत एक्ट्रेस है, वह एशिया के सबसे सेक्सी महिला की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है.

https://www.instagram.com/p/BgzBjuAB6gk/?hl=en&taken-by=realhinakhan

बॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्ला की बोल्ड फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

शोएब इब्राहिम ने शर्टलेस होकर सलमान खान को दी टक्कर ओ ओ जाने जाना गाने पर किया डांस

Birthday Special: सिंघम अजय देवगन की वो फिल्में जो कभी नहीं हो पाईं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज

Tags