Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Hina Khan Got Angry With Paparazzi: पैपराजी पर भड़कीं हिना खान, जानें पूरा मामला

Hina Khan Got Angry With Paparazzi: पैपराजी पर भड़कीं हिना खान, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: बॉलीवुड के फिल्ममेकर(Hina Khan Got Angry With Paparazz) आनंद पंडित ने बीती शाम को अपने 60वें जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। बता दें कि बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के सितारे भी इस बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रहें। वहीं एक्ट्रेस हिना खान भी आनंद पंडित को जन्मदिन की […]

Hina Khan Got Angry With Paparazz
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2023 20:55:08 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के फिल्ममेकर(Hina Khan Got Angry With Paparazz) आनंद पंडित ने बीती शाम को अपने 60वें जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था। बता दें कि बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के सितारे भी इस बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रहें। वहीं एक्ट्रेस हिना खान भी आनंद पंडित को जन्मदिन की बधाई देने के लिए पहुंची। वहीं पैपराजी को पोज देते समय एक्ट्रेस के साथ एक ऐसा वाक्या हो गया जो अब चर्चा का विषय बन चुका है।

गुस्से से लाल हुईं हिना खान

जब हिना खान पार्टी में पहुंची तो पैपराजी(Hina Khan Got Angry With Paparazz) उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब दिखे। तब उस समय किसी एक कैमरामैन ने उन्हें पोज देने के लिए कहा, यह सुनते ही एक्ट्रेस उन शख्स पर भड़क उठीं। फिर हिना ने ताना मारते हुए कहा कि अच्छा अब आप मुझे बताएंगे कि पोज कैसे देना है….. यह बोलने के बाद हिना ताली बजाने लगती हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है। इस दौरान वायरल वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हिना के इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा- इसका घमंड ही इसको एक दिन मारेगा…..’ तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा- इसमें बहुत एटीट्यूड है…भाई….।

यह भी पढ़े: Imroz Passed Away: मशहूर कवि-चित्रकार इमरोज का 97 साल की उम्र निधन