Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya Holi Special : कुमकुम भाग्य के सेट पर सितारों पर चढ़ा होली का रंग, हर कोई झूमा डांस और मस्ती में

Kumkum Bhagya Holi Special : कुमकुम भाग्य के सेट पर सितारों पर चढ़ा होली का रंग, हर कोई झूमा डांस और मस्ती में

Kumkum Bhagya : कुमकुम भाग्य  नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya Holi Special) होली (Holi 2022) रंगों का त्यौहार है ऐसे में होली आने से पहले ही लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगता है. जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य के सेट पर होली का त्यौहार आने से पहले ही सितारें होली के […]

Kumkum Bhagya Holi Special
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2022 08:18:42 IST

Kumkum Bhagya : कुमकुम भाग्य 

नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya Holi Special) होली (Holi 2022) रंगों का त्यौहार है ऐसे में होली आने से पहले ही लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगता है. जी टीवी का शो कुमकुम भाग्य के सेट पर होली का त्यौहार आने से पहले ही सितारें होली के रंगों में रंगे। शो के सेट से तस्वीरें वायरल हुई.

प्यार वाली होली सेलिब्रेशन सितारों के साथ

इस साल 18 मार्च को होली है। होली की धूम पुरे देश में मची हुई है। कुमकुम भाग्य के स्पेशल एपिसोड ‘प्यार वाली होली सेलिब्रेशन’ (Pyar Wali Holi Celebration) के साथ सितारें दर्शकों का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ में, श्रति झा, शब्बीर अहलूवालिया, मुग्धा चापेकर और कृष्णा कौल सहित शो के मुख्य एक्टर एक्ट्रेस परफॉरमेंस दिए।

Inkhabar

बड़े कलाकार आए नजर

इनके साथ में शोएब इब्राहिम, मेघा रे, करण वाही, अदा खान, कनिका मान, वृशिका मेहता, मनित जौरा, निशांत सिंह मलखानी, दीपिका सिंह, अमन गांधी और कुशाग्र नौटियाल जैसे बड़े कलाकार भी बॉलीवुड के गानों पर अपना जबरदस्त डांस परफॉरमेंस किए।

Inkhabar

रोहित सुचांती ने शेयर किया अपना अनुभव

भाग्य लक्ष्मी के लीड एक्टर रोहित सुचांती ने को-एक्टर्स ऐश्वर्या खरे के साथ डांस करने के अनुभव को शेयर करते हुए कहते है कि ‘यह पहली बार है जब हम जी परिवार के साथ होली मना रहे है, इसलिए हम दोनों ही बेहद खुश है. जब हम दोनों साथ में डांस परफॉर्म करते है तो हमेशा ही मजा आता है।तो वहीँ ऐश्वर्या ने भी बताया कि यह होली का समय है और हम बहुत ज्यादा खुश है।

हमारा जश्न ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर शुरू हुआ था। इस साल हम होली का त्यौहार करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाने की प्लानिंग की थी. हम उम्मीद करते है कि हमारा जश्न दर्शकों को पसंद आया होगा।

Inkhabar

सितारें होली के रंगों में रंगे

बतां दे कि ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) का स्पेशल एपिसोड ‘प्यार वाली होली सेलिब्रेशन’ शाम को 6:30 बजे से शुरू हुआ था। सेट पर सभी सितारें होली के रंगों में रंगें हुए थे। सभी ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉरमेंस दी थी।

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

Radheshyam Movie Released: राधेश्याम से प्रभास बन गए बॉक्स आफिस के बाहुबली, पहले ही दिन फ़िल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई

Effect of Assembly Election Results : सपा हारने पर युवक ने जहरीला पदार्थ खाया, गंभीर