Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • IPL: CSK की जीत पर कार्तिक आर्यन से लेकर रणवीर सिंह तक झूमे बॉलीवुड सितारें, इस तरह दी बधाई

IPL: CSK की जीत पर कार्तिक आर्यन से लेकर रणवीर सिंह तक झूमे बॉलीवुड सितारें, इस तरह दी बधाई

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5वीं बार आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK ने इस साल IPL के फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम को 5 विकेट से हराया. यह मैच बरसात के कारण प्रभावित हुआ. इसी कारण CSK को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया […]

Celebs Reaction CSK Won IPL Title
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2023 11:20:02 IST

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5वीं बार आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK ने इस साल IPL के फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम को 5 विकेट से हराया. यह मैच बरसात के कारण प्रभावित हुआ. इसी कारण CSK को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. वहीं CSK को जीत के बाद इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपए मिले. गुजरात को भी हार के बावजूद मोटी रकम प्राप्त हुई है. इसके साथ-साथ इस सीजन के टॉप परफॉर्मस को भी अच्छा पैसा मिला है.

CSK की जीत के बाद सेलेब्स ने दी बधाई

अब क्रिकेट के चाहने वाले CSK की इस जबरदस्त जीत का जश्न मना रहे हैं. इस रोमांचक मैच पर फैंस धोनी और जडेजा की शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देने में लगे हुए है. इस जबरदस्त जीत को कोई इसे धोनी की बता रहा है तो कोई जडेजा को इसका क्रडिट दे रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारें तक हर कोई उनके लिए तारीफों के पुल बांध रहा है. बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स तो मैच के शुरू होने से लेकर आखिर तक इस रोमांचक मैच के साथ जुड़ा हुए थे जिनमें रणवीर सिंह, सारा अली खान और विक्की कौशल के नाम भी शामिल हैं.

साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणवीर ने दूसरी रनर अप टीम गुजरात टाइटन्स की भी प्रशंसा की. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा- हार्दिक का करिश्माई नेतृत्व, इस टीम की लड़ाई और ताकत @gujarat_titans परास्त लेकिन हर तरह से वीर #आवाड

Vicky Kaushal Post: IPL फिनाले देखने पहुंचे विक्की-सारा, CSK की जीत का  मनाया जश्न ; Vicky Kaushal and Sara Ali Khan arrived to watch IPL finale  celebrated CSK victory - News Nation

लाइव मैच देखने पहुंचे सारा और विक्की

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर विक्की कौशल जो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे उन्होंने स्टेडियम में इस मैच को लाइव देखा. CSK की जीत के बाद विक्की और सारा को खुशी साफ नजर आ रही है. वहीं विक्की कौशल ने सारा अली खान के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट की है जिसमें दोनों मैच एन्जॉय करते दिख रहे है.

Inkhabar

कार्तिक आर्यन ने कहीं ये बात

वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी CSK की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए लिखा कि इस जीत को देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए.

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Tags