Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwaan Song Chota Sa Fasana: इरफान खान की फिल्म कारवां का पहला गाना छोटा सा है फसाना रिलीज

Karwaan Song Chota Sa Fasana: इरफान खान की फिल्म कारवां का पहला गाना छोटा सा है फसाना रिलीज

Karwaan Song Chota Sa Fasana: इरफान खान, मिथला पालकर और दलकीर सलमान की फिल्म कारवां का पहला गाना छोटा सा फसाना रिलीज हुआ है. गाना में कोच्चि के खूबसूरत वादियों को दिखाया गया है. गाने में तीनों स्टार की केेमेस्ट्री मजर आ रही है. छोटा सा फसाना गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. कारवां 3 अगस्त को रिलीज होगी.

karwaan-film-first-song
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2018 13:44:51 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की फिल्म कारंवा का आज पहला गाना छोटा सा फसाना रिलीज हुआ है. गाने को बॉलीवुड में रोमांटिक सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने को अनुराग साइकिया ने कंपोज किया है. गाने में कोच्चि की खूबसूरत वादियों को दिकाया गया है. गाने में मिथला पालकर, इरफान खान और दलकीर सलमान की कैमेस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है.

कारंवा फिल्म का इससे पहले ट्रेलर की तरह ही गाने में तीन अनजान लोगों की कहानी दिखाई गई है. गाने में दलकीर सलमान और इरफान खान एक डेडबॉडी की तलाश में सफर पर निकलते हैं जहां रास्ते में मिथिला पार्कर से मुलाकात होती है. बता दें कि इस फिल्म से जहां एक और मिथिला पालकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं वहीं कारंवा फिल्म से मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दलकीर सलमान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

कारंवा फिल्म की कहानी तीन ऐसे लोगों के इर्दगिर्द घुमती नजर आती है जिनकी अनजाने में एक दूसरे से मुलाकात होती है. और तीनों ही लाइफ में कई पहलू से वाकिफ होते हैं लेकिन नसीब से तीनों एक ही जगह आ कर खड़े हो जाते हैं. फिल्म में केरला की खूबसूरत जगहाओं को दिखाया गया है. जो फैंस के लिए एक सुखद अनुभव की तरह होगा.

फिल्म कारंवा रॉनी स्क्रूवाला के क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी और ईशका फिल्म्स द्वारा बनी है. कारंवा फिल्म को आकर्ष खुराना द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी. इससे पहले फिल्म के पोस्ट भी रिलीज किये जा चुके हैं और आज फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

Karwaan Trailer Irrfan Khan: कारवां ट्रेलर में लाश को ठिकाने लगाते नजर आए इरफान खान, दलकीर सलमान और मिथिला पालकर भी दिखे साथ

Karwaan Poster Irrfan Khan: इरफान खान, दलकीर सलमान मिथिला पालकर की कारवां का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, 27 जून को रिलीज होगा ट्रेलर

https://youtu.be/qU5SQJ65YRg

Tags