Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwaan Poster Irrfan Khan: इरफान खान, दलकीर सलमान मिथिला पालकर की कारवां का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, 27 जून को रिलीज होगा ट्रेलर

Karwaan Poster Irrfan Khan: इरफान खान, दलकीर सलमान मिथिला पालकर की कारवां का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, 27 जून को रिलीज होगा ट्रेलर

Irrfan Khan Karwaan First Poster: इरफान खान, दलकीर सलमान और मिथिला पालकर की फिल्म कारवां का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म तीन दोस्तों की कहानी हैं जो एक सफर पर निकलते हैं. फिल्म 3 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन उससे पहले 27 जून बुधवार को दर्शकों को इरफान की फिल्म का ट्रेलर देखने का मौका मिलेगा.

Irrfan khan movie karwaan first look poster released
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2018 11:39:43 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. इरफान खान, मिथिला पालकर और दलकीर सलमान की फिल्म कारवां का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. पोस्टर के साथ ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज की भी अनाउंसमेंट हो गई है. कल 27 जून को कारवां का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. कारवां तीन लोगों की रोड ट्रिप की कहानी है जिसकी टैगलाइन में 3 लॉस्ट सोल्स, 2 डेड बॉडी और जर्नी ऑफ ए लाइफटाइम लिखी है.

आकाश खुराना निर्देशित फिल्म कारवां तीन दोस्तों की कहानी हैं जो एक सफर पर निकलते हैं जिनका इस सफर में कई रोचक मोड़ से सामना होता है. इरफान इससे पहले ऐसी ही एक फिल्म पीकू में भी नजर आए हैं जो दीपिका पादुकोण के साथ सफर पर निकलते है. फिल्म के साथ साउथ के सुपरस्टार दलकीर सलमान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

इरफान खान इन दिनों लदंन में अपनी गंभीर बिमारी न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज करा रहे हैं. इसी बीच उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी उनकी सेहत के बारें में उनके फैंस को बता रहे हैं. इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखकर बताया था जिसके बाद उनके लाखों फैंस काफी उदास हो गए थे और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांगने लगे थे.

इरफान आखिरी बार फिल्म हिंदी मीडियम में दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी. इरफान के फैंस को काफी समय बाद ट्रेलर में उन्हें देखने का मौका मिलेगा. इस खबर के बाद फैंस भी इरफान को देखने के लिए काफी उत्साहित हो रहे है. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ऊटी और कोची की खूबसूरत लोकेशन्स में की गई है.

Puzzle Trailer: हॉलीवुड फिल्म पजल के ट्रेलर में इरफान खान का दिखा अलग अंदाज

Made in India Song: लाहौर और बन जा मेरी रानी के बाद गुरु रंधावा का नया रोमांटिक गाना

Tags